Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Uttarkashi: उत्तरकाशी के अथर्व बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, क्षेत्र में जश्न का माहौल।

17-07-2023 10:24 PM

उत्तरकाशी:- 

    रिपोर्ट: सुभाष रावत - उत्तरकाशी के भटवाड़ी प्रखंड के मल्ला गांव निवासी जयेन्द्र सिंह रावत के नाती व मल्ला गांव से पूर्व प्रधान राजवीर रावत के सुपुत्र अथर्व रावत (नन्दा) ने NDA/TES परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय सेना मे लेफ्टिनेंट बनकर अपने परिवार सहित पूरे गांव, क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन किया है। ऑल इंडिया लेवल पर 50वीं रैंक हासिल कर उन्होंने ये मुकाम हासिल किया। अथर्व उत्तराखंड से इकलौते ऐसे अभ्यर्थी रहे जिनका NDA के माध्यम से लेफ्टिनेंट पद पर चयन हुआ है।

    अथर्व की इस बड़ी उपलब्धि पर आज गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती किंद्रा सजवाण के साथ उनके पूरे परिवार को अपनी बधाई देकर अथर्व को चिरायु आशीर्वाद के साथ अपनी शुभकामनाएं सम्प्रेषित की। 

उन्होंने माँ चंदौमती व बाबा काशी विश्वनाथ से उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर अथर्व रावत के पिता राजवीर रावत, उनकी माता अनिता रावत एवं जयवीर बिष्ट मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी।
सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी। 03-04-2025 08:10 AM

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...