ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
देहरादून:-
1 अक्टूबर से प्रदेश के सभी मालवाहक वाहन और सवारी वाहनों की ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर पर फिटनेस जांच होना अनिवार्य नहीं रहा है। दरअसल प्रदेश में 12 में से अभी तक केवल 4 फिटनेस सेंटर बनने की वजह से मैनुअल रूप से ही वाहनों की फिटनेस जांच करना जारी रहेगा जिसे लेकर उत्तराखंड के संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी वाहन स्वामी को लंबे सफर के बाद फिटनेस टेस्ट न कराना पड़े इसके लिए हमने विचार किया था कि हम सभी जनपदों में ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर बनायेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह में देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर में ऑटोमेटेड फिटनेस फिटनेस सेंटर शुरू हो जाएंगे लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में 3 एटीएस का अभी निर्माण हो रहा है।
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...