Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

अवैध खनन पर जोरदार कार्यवाही।

21-09-2022 12:20 PM

 रेनू शर्मा, बाजपुर:- 

    केलाखेड़ा में एडीएम जय भारत सिंह ने अवैध खनन के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाते हुए 16 वाहनों को सीज कर दिया। प्रशासन की कार्यवाही के चलते कई वाहन चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गए, वही पुलिस की देखरेख में खड़े वाहनों में से एक वाहन मौके से फरार हो गया। बता दें कि अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए उधम सिंह नगर के एडीएम जय भारत सिंह ने सोमवार देर रात एसडीएम राकेश तिवारी, तहसीलदार युसूफ अली सहित अन्य अधिकारियों के साथ केलाखेड़ा के राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर औचक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान प्रशासन ने अवैध खनन में लिप्त 16 वाहनों को सीज कर दिया। जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया, तो वहीं कई चालक वाहनों को छोड़कर मौके से फरार हो गए। इतना ही नहीं पुलिस की देखरेख में खड़े वाहनों में से एक वाहन मौके से फरार हो गया। जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस दौरान एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि अवैध खनन की सूचना मिल रही थी जिसके चलते कार्यवाही की गई है उन्होंने कहा कि अवैध खनन को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali Tehri: गनगर गांव में आसमान से गिरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस।
Ghansali Tehri: गनगर गांव में आसमान से गिरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस। 29-09-2024 02:33 PM

पंकज भट्टघनसाली: टिहरी जनपद के गनगर गांव में आसमान से एक गुब्बारे के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस गिरा जिससे ग्रामीणों में कुछ देर तक सनसनी मच गई जिसकी सूचना भाजपा नेता प्रशांत जोशी प्रबंधक बालगंगा महाविद्या...