Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

विश्व एड्स दिवस पर महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता में जागरूकता शिविर व स्वच्छता अभियान आयोजित

01-12-2025 01:19 PM

नानकमत्ता, उधम सिंह नगर 

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय, नानकमत्ता में राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) इकाई द्वारा एकदिवसीय जागरूकता कार्यशाला एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं स्थानीय समुदाय को एचआईवी/एड्स के प्रति वैज्ञानिक, तथ्यपरक एवं संवेदनशील दृष्टिकोण प्रदान करना तथा समाज में व्याप्त मिथकों और भेदभाव को दूर करना रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंजला दुर्गापाल ने किया। उन्होंने कहा कि विश्व एड्स दिवस मानवता, करुणा और वैज्ञानिक सोच का संदेश देता है। एड्स किसी व्यक्ति की पहचान नहीं, बल्कि एक चिकित्सीय स्थिति है। उन्होंने युवाओं से स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता को समाज में फैलाने की अपील की।

एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रवि जोशी ने युवाओं को परिवर्तन की सबसे बड़ी शक्ति बताते हुए कहा कि यदि युवा वर्ग वैज्ञानिक दृष्टिकोण और सुरक्षित व्यवहार अपनाए तो एड्स जैसी महामारी पर प्रभावी नियंत्रण संभव है। उन्होंने स्वयंसेवकों को स्वास्थ्य-साक्षरता के संवाहक के रूप में समाज में सक्रिय भूमिका निभाने को प्रेरित किया।

सह-कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मीनाक्षी ने कहा कि जागरूकता एड्स नियंत्रण का सबसे प्रभावी साधन है। सुरक्षित रक्त संक्रमण, नियमित जांच और स्वास्थ्य शिक्षा इसके रोकथाम के प्रमुख आधार हैं।

वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. मृत्युंजय शर्मा ने एड्स को केवल चिकित्सीय नहीं, बल्कि सामाजिक-आर्थिक चुनौती बताते हुए कहा कि मिथकों और भ्रांतियों को वैज्ञानिक प्रमाणों के आधार पर तोड़ना आवश्यक है।

जन्तु विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ. आशा गढ़िया ने महिलाओं और किशोरियों पर एड्स के प्रभावों, लैंगिक संवेदनशीलता और सुरक्षित व्यवहार पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों की भूमिका स्वास्थ्य शिक्षा को सुगम और समावेशी बनाने में महत्वपूर्ण है।

वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. निवेदिता अवस्थी ने एड्स नियंत्रण में सामुदायिक सहभागिता को अनिवार्य बताते हुए कहा कि संस्थान, परिवार और समाज के संयुक्त प्रयास ही इस बीमारी के खिलाफ सुरक्षा कवच तैयार कर सकते हैं।

एकदिवसीय शिविर के दौरान महाविद्यालय परिसर में व्यापक स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य परामर्श सत्र, समूह चर्चा एवं जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों ने परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।

कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. अंजला दुर्गापाल, डॉ. रवि जोशी, डॉ. मीनाक्षी, प्रो. मृत्युंजय शर्मा, डॉ. निवेदिता अवस्थी, डॉ. चंपा टम्टा, डॉ. उमेश जोशी, डॉ. ललित सिंह बिष्ट, डॉ. मंजुलता जोशी, डॉ. निशा परवीन, डॉ. निशा आर्या, डॉ. आशा गढ़िया, डॉ. दर्शन सिंह मेहता, महेश कन्याल, राम जगदीश सिंह, विपिन थापा, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

छात्रसंघ उपाध्यक्ष युवराज सिंह, भावना राणा, बेअंत सिंह, मनोज जोशी, परमजीत कौर, अनामिका, अनन्या सहित बड़ी संख्या में एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. मीनाक्षी ने किया।


ताजा खबरें (Latest News)

त्रिवेणी कोथिक में जीतू बगड़वाल की भावनात्मक नाटिका का भव्य मंचन
त्रिवेणी कोथिक में जीतू बगड़वाल की भावनात्मक नाटिका का भव्य मंचन 07-12-2025 04:55 PM

टिहरी। त्रिवेणी कोथिक में देवभूमि की समृद्ध संस्कृति और लोकनायक जीतू बगड़वाल की वीरगाथा को जीवंत करते हुए एक भव्य एवं भावनात्मक नाटिका का मंचन किया गया। देव भूमि कला मंच और राइजिंग सन पब्लिक स्कूल के छात्र-छा...