आयुष सिंह बने घनसाली युवा कांग्रेस अध्यक्ष, छात्र राजनीति से संगठन में बनाई मजबूत पकड़
02-11-2025 10:02 PM
घनसाली, टिहरी गढ़वाल
घनसाली: कांग्रेस की युवा इकाई में नई ऊर्जा का संचार करते हुए आयुष सिंह को घनसाली युवा कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश राणा ने शनिवार को आयुष सिंह के नाम की घोषणा करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करने और युवाओं को कांग्रेस की मुख्यधारा से जोड़ने में आयुष की भूमिका अहम रहेगी।
आयुष सिंह लंबे समय से छात्र राजनीति से जुड़े रहे हैं और उन्होंने एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) के बैनर तले कॉलेज स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाई है। संगठनात्मक कार्यों में उनकी सक्रियता और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कई दावेदार मैदान में थे, लेकिन आयुष सिंह ने अपने मेहनती स्वभाव, संगठनात्मक अनुभव और युवाओं के बीच लोकप्रियता के दम पर बाज़ी मारी। नियुक्ति के बाद उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस के विचारों को गांव-गांव तक पहुंचाने और युवाओं की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाने का काम करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी स्थानीय समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरने से भी पीछे नहीं हटेगी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राकेश राणा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, लक्ष्मी प्रसाद जोशी जसवीर नेगी व पार्टी पदाधिकारी और कई युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे। राकेश राणा ने कहा कि आयुष जैसे ऊर्जावान और जमीनी कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में युवा कांग्रेस घनसाली में नई दिशा तय करेगी।
स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी आयुष सिंह की नियुक्ति पर खुशी जताई और कहा कि इससे युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होगा।