ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...




नरेंद्रनगर, टिहरी गढ़वाल: वाचस्पति रयाल
आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नरेंद्रनगर के पालिका मैदान में ब्लॉक स्तरीय नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया,इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के वन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल थे। आजादी के अमृत महोत्सव पर नरेंद्रनगर के पालिका मैदान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले का शानदार आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के वन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल थे, मुख्य अतिथि ने रिबन काटकर स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया। इस मौके पर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से महिला व पुरुष स्वास्थ्य परीक्षण कराने मेले में पहुंचे, मेले में स्वास्थ्य विभाग की एलोपैथिक,होम्योपैथिक,आयुर्वेदिक सहित सभी इकाइयों ने अपने स्टाल लगाए हुए थे, स्वास्थ्य मेले में डॉक्टरों द्वारा रोगियों की निशुल्क जांच करने के साथ ही निशुल्क वितरित की गई, इस स्वास्थ्य मेला शिविर में मोतियाबिंद के 400 रजिस्ट्रेशन किए गए,जिनमें 160 लोगों को निशुल्क नजर के चश्मे उपलब्ध कराए गए, आयुर्वेद में 75 रोगियों का पंजीकरण किया गया,सर्वर डाउन होने की वजह से सिर्फ 5 आयुष्मान कार्ड बन पाए,50 हेल्प आईडी दी गई जबकि 6 ट्यूबरक्लोसिस के मरीजों के सैंपल लिए गए,
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना बेहद आवश्यक है, उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की अनदेखी करना, अपने आप को धोखा देना है, सुबोध उनियाल का यह भी कहना था कि यदि चिकित्सक मनोयोग से कार्य करें और पंचायत स्तर पर विकलांग,अटल आयुष्मान जैसे शिविरों के आयोजनों से लोगों को इतनी दूर आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सुबोध उनियाल ने कहा आजादी का अमृत महोत्सव का शुभारंभ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विगत 12 मार्च 2021 को साबरमती आश्रम से प्रारंभ किया था,जिसकी गूंज देश के कोने कोने में है,कहा इस महोत्सव के जरिए स्वतंत्रता प्राप्ति, स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान और देश की स्वाधीनता का अमृत पान का हम सब देशवासियों को एहसास कराता है, इसका प्रचार प्रसार देशवासियों में सदैव राष्ट्रप्रेम की भावना बनाए रखना है। इस मौके पर सीडीओ नमामि बंसल,सीएमओ डॉक्टर संजय जैन, सीएमएस डॉ अरुण कुमार नेगी, कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर जगदीश जोशी, नगर पालिका के अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार आदि शामिल थे।
देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...