Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

बाहरी प्रधानाचार्य का एबीवीपी ने किया विरोध।

01-09-2022 04:43 PM

मसूरी:-

    एम पी जी कॉलेज में प्रधानाचार्य की नियुक्ति का विरोध करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नारेबाजी की व एसडीएम के माध्यम से कुलपति हेमवतीनंदन बहुगुणा केंद्रीय गढवाल विश्व विद्यालय को ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें कहा गया है कि एमपीजी कालेज प्रबंध समिति ने उत्तराखंड सरकार के शासनादेशों व यूजीसी रेगुलेशन नियमों का उलंघन कर एमपीजी में उत्तराखंड के प्रतिभाशाली प्रोफेसरों को दरकिनार कर बाहरी प्रधानाचार्य की नियुक्ति कर दी जो कि पालिकाध्यक्ष का पहाड़ विरोध मानसिकता का परिचायक है।

    ज्ञापन में कहा गया कि पालिकाध्यक्ष ने उत्तराखंड के राज्यपाल के उन आदेशों की अवहेलना की जिसमें उच्चशिक्षा में की जाने वाली नियुक्ति या चयन की वीडियो ग्राफी किये जाने का उल्लेख है इससे लगता है कि पालिकाध्यक्ष ने प्रधानाचार्य पद पर चयन किया जिसमें भ्रष्टाचार नजर आता है।

    इस मौके पर एबीवीपी के नगर मंत्री आदित्य पडियार ने कहा कि एमपीजी कालेज में बाहरी प्रधानाचार्य की नियुक्ति शासनादेशों के विरूद्ध है तथा इसमें धांधली नजर आती है उन्होंने कहाकि इससे छात्रों का भविष्य प्रभावित होगा इसलिए मांग है कि प्रधानाचार्य की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से निरस्त की जाय इसके बाद एबीवीपी कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय गये व ज्ञापन प्रेषित किया


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: ऋषिकेश के खदरी में सड़कों पर भरा पानी, बारिश ने खोली विभाग की पोल।
Dehradun: ऋषिकेश के खदरी में सड़कों पर भरा पानी, बारिश ने खोली विभाग की पोल। 08-05-2025 09:39 PM

रिपोर्ट-नवीन नेगी ऋषिकेश -तीर्थ नगरी ऋषिकेश व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदला । सड़कें नदियों में तब्दील हो गई। हर तरफ सड़कों पर कई-कई फ़ीट पानी भरा मिला,तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से लो...