Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Bageshwar: तेज बारिश के चलते सैलानी गांव में आवासीय मकान हुआ क्षतिग्रस्त।

15-03-2025 08:42 PM

बागेश्वर :- उत्तराखंड के बागेश्वर में हो रही लगातार तेज बारिश के चलते एक आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गया। 

शनिवार को जिला नियंत्रण कक्ष बागेश्वर द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचना मिलने पर ग्राम सैलानी में एक मकान क्षतिग्रस्त होने से कुछ लोगों के फंसे होने पर तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ टीम को भेजा गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पोस्ट कपकोट से एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक संतोष परिहार के नेतृत्व में घटना स्थल पहुंचे।

मार्च की बेमौसम बारिश से सैलानी गांव में केदार राम पुत्र हेमराम का आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें एक ही परिवार के 8 सदस्य तथा 2 भैंस एवं 7 बकरियां फंस गईं थी। फायर सर्विस, जिला पुलिस एवं स्थानीय लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त मकान में फंसे हुए सभी व्यक्तियों को SDRF टीम के पहुंचने से पहले ही सुरक्षित बाहर निकाला गया। 

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त मकान से घरेलू सामानों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। उक्त घटना में एक महिला व दो बच्चे घायल हुए, जिन्हें एसडीआरएफ टीम द्वारा फायर सर्विस, जिला पुलिस एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। इसके अतिरिक्त 2 भैंस एवं 7 बकरियों को भी टीम द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।


ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल।
नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल। 20-04-2025 05:46 PM

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...