Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

बाल विकास परियोजना विभाग भिलंगना द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन माह कार्यक्रम का आयोजन ।

16-09-2022 02:34 AM

घनसाली, टिहरी:- 

   टिहरी जनपद के विकास खंड भिलंगना सभागार में बाल विकास विभाग द्वारा भरण पोषण सप्ताह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह और ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

    वहीं कार्यक्रम में मौजूद गर्भवती महिलाओं को गोद भराई के तहत विभिन्न उपयोग वस्तु भेंट की गई और 5 महिलाओं को महालक्ष्मी किट भी भेंट की गई। कार्यक्रम के दौरान विकास खंड भिलंगना में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले प्रधानों को भी क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह द्वारा प्रस्तुति पत्र दिया गया।  कार्यक्रम में मौजूद ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता और क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि भिलंगना विकास खंड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्कर्स संपूर्ण विकास खंड में अपना कार्य बखूबी से निर्वहन कर रही है जो काबिले तारीफ है। ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता ने किया कि राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम के तहत मुझे इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ है, बाल विकास परियोजना विभाग और आंगनबाड़ी बहिनों द्वारा शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था साथ ही कार्यकत्रियों द्वारा बनाए गए पोषक आहार की भी प्रमुख घणाता द्वारा खूब तारीफ की गई।  विधायक शक्ति लाल शाह द्वारा भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की खूब तारीफ की गई और विधायक शाह ने बताया कि 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय पोषण मिशन में शामिल होने का अवसर मिला है जबकि विधायक शाह ने कहा कि मैं समय समय पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से रूबरू होता रहता हूं और इनके कामों से लेकर इनकी समस्याओं से भी अवगत रहता हूं। श्री शाह ने कहा कि विकास खंड में सर्वाधिक संख्या वाले केंद्रों पर आवश्यकता अनुसार भवन निर्माण कराने की कोशिश की जाएगी। वहीं  कार्यक्रम में परियोजना केंद्र भिलंगना के विभिन्न सेक्टरों द्वारा  स्टोल लगाकर तमाम प्रकार के व्यंजनों और स्थानीय उत्पाद के स्टोल लगाए गए। जिसे लेकर क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह और ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता द्वारा जमकर तारीफ की गई । कार्यक्रम में मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ब्लॉक अध्यक्ष सविता सेमवाल ने कहा कि हमारा कार्यक्रम बहुत सफल कार्यक्रम रहा जो प्रति वर्ष मनाया जाता है और आगे भी मनाया जायेगा।

    वहीं बाल विकास परियोजना अधिकारी सुषमा भट्ट ने कहा कि ये पोषण माह कार्यक्रम हर साल सितंबर में मनाया जाता है जिसमें महालक्ष्मी किट और 5 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई। कार्यक्रम में विभिन्न स्टाल सैक्टर मौजूद रहे जिसमें पडागली से संगीता, ममता, अशरूफी, नीलम। बूढ़ा केदार से ज्योव्यसना, सावेत्री, भुवनेश्वरी। नैलचामी सैक्टर से ललीता, बबिता, पुष्पा, संजू। गोनगढ़ से अनीता, मधू, सुलोचना अखोड़ी से सुषमा, विजय, नहीं , पूनम, चमियाला से सुमना, सविता , रीना, संगीता कंसवाल। घुत्तू से सपना, पहना, ज्योति। आरगढ़ से संगीत, अंबिका, गुड्डी। कोठियाडा से उर्मिला वीना, रमा। विनय खाल से लक्ष्मी, सरोजनी, ममता, उर्मिला जखेडी आदि लोगों ने अपने स्टालों का नेतृत्व किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह, ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुषमा भट्ट, बीजेपी मंडल अध्यक्ष रामकुमार कठैत, पारेश्वर बडोनी, करन घणाता, हर्ष लाल, हिम्मत राणा, प्रधान संगठन के अध्यक्ष दिनेश भजनियाल, किशन रावत, कु० लक्ष्मी, सविता मैठाणी, सुनील सेमवाल, उदय नेगी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सविता सेमवाल, ममता रतूड़ी, सीता, हेमलता, संगीता कंसवाल आदि सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा।
धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा। 19-04-2025 10:57 PM

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...