ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
बूढ़ा केदार, टिहरी:-
पहाड़ों में विगत दिनों से हो रही तेज बारिश से बालगंगा-धर्मगंगा नदी का जलस्तर फिर खतरे के निशान पर बह रहा है। टिहरी जनपद के बूढ़ाकेदार स्थित धर्मगंगा का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है, नदी का पानी लोगो के घरों में घुसने लग गया है जबकि बूढ़ा केदार से कोटी अगुंडा मोटर मार्ग का एक हिस्सा नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गया है।
बीजेपी मंडल महामंत्री चंद्रेश नाथ ने बताया कि धर्म गंगा का जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है, अगर नदी का जलस्तर इस तरह ही बढ़ता रहेगा तो बूढ़ा केदार में हालात बिगड़ने की संभावना है बाढ़ का पानी बूढ़ा केदार गांव और बाजार में आ सकता है। चंद्रेश ने बताया कि प्रशासन द्वारा लगाई गई सुरक्षा दीवार भी काफी जगह पर बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गई है। सुरक्षा के लिए बनाए गए सी सी भी बह गए हैं जबकि नदी दीवारों को तोड़ते हुए खेतों की और बहने लगी है।
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...