ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली, पंकज भट्ट: भिलंगना ब्लॉक के दूरस्थ गांव पिनस्वाड़ में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर विभिन्न जांचें व दवाइयां वितरित की गई।मंगलवार को घनसाली के सीमांत पिनस्वाड़ गांव में स्वास्थ्य व...


लक्ष्मण बिष्ट, चंपावत:-
उत्तराखंड के भारत- नेपाल सीमा से लगा चंपावत जनपद का बनबसा थाना देश के 16 हजार पुलिस थानों में बेहतर काम करने पर देश के सर्वश्रेष्ठ तीन थानों में चिन्हित हुआ है, बनबसा थाने के एसओ लक्ष्मण सिंह जगवाण को 20 जनवरी को देश के गृह मंत्री अमित शाह सम्मानित करेंगे, चंपावत के एसपी देवेंद्र पिंचा और थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण को कुमाऊं रेंज के आईजी नीलेश आनंद भरणे ने इस उपलब्धि पर बधाई दी, इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि यह उत्तराखंड पुलिस के लिए गर्व की बात है की बॉर्डर इलाके के क्षेत्र का बनबसा थाना देश के तीसरे नंबर के थाने में सिलेक्ट हुआ है मानव तस्करी, नशे, कैसीनो तथा विभिन्न प्रकार के आपराधिक वारदातों को रोकने में चंपावत पुलिस और बनबसा थाने का बेहतर परिणाम रहा, यह थाना देश के टॉप 3 थानों में शुमार हुआ है जिसे केंद्रीय गृहमंत्री सम्मानित करेंगे।
आईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि बनबसा न सिर्फ मुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र का थाना है बल्कि भारत नेपाल बॉर्डर का थाना भी है लिहाजा मुख्यमंत्री, अपर सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक सभी उच्च अधिकारियों के कुशल मार्ग निर्देशन में बनबसा थाना सफल पुलिसिंग के लिए अन्य थानों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बना है, वही बनबसा थाने की उपलब्धि के बारे में बताते हुए बनबसा थाने के थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवान ने इस उपलब्धि को उच्च अधिकारियों के कुशल नेतृत्व एवं दिशा निर्देशों का फल बताया और सभी उच्चाधिकारियों के साथ सभी स्थानी नगर वासियों का भी आभार जताया।
घनसाली, पंकज भट्ट: भिलंगना ब्लॉक के दूरस्थ गांव पिनस्वाड़ में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर विभिन्न जांचें व दवाइयां वितरित की गई।मंगलवार को घनसाली के सीमांत पिनस्वाड़ गांव में स्वास्थ्य व...