ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...




बिग ब्रेकिंग, उत्तरकाशी:-
उत्तरकाशी में लगातार हो रही बारिश ने अब पहाड़ों का टूटने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, तो वही उत्तरकाशी के कही गांव का संपर्क मुख्यालय से पूरी तरह से कट चुका है तो वही हरसिल धराली झाला के 9 बैंड पूरी तरह से बंद होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है पहले ही 9 बैंक बंद होने के साथ अब पहाड़ से मलव आने से दो से 3 फीट सड़क है, भागीरथी में समा चुकी है तो वही आपदा प्रबंधन और प्रशासन को लगातार दो चार होना पड़ रहा है।
देखा जाए तो यमुनोत्री हाईवे सर नल के पास भूस्खलन होने से यमुना वैली के सभी संपर्क बड़कोट तहसील से टूट चुका है जिस तरह से लगातार बारिश से ने आफत मचा कर रख दी है तो वहीं स्कूली बच्चों को गधेरा पार करने में भी दिक्कतें सामने आ रही है गंगोत्री हाईवे पर कोर्ट के पास से पत्थरों का गिरना लगातार जारी है, जिससे लोगों को मानपुर थलन धनारी होते हुए लोगों को सफर करना पड़ रहा है। जिससे लगातार पहाड़ों में हो रही भारी बारिश से पहाड़ों का पूरी तरह से दरकना शुरू हो चुका है।
रिपोर्ट - विनीत कंसवाल
देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...