ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
देहरादून:-
SDRF उत्तराखण्ड द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के क्रम में आज दिनाँक 02 मार्च 2023 को SDRF वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में सिविल पुलिस, पी.ए.सी. व आई.आर.बी. के 21 प्रशिक्षुओं का 15 दिवसीय बेसिक डिजास्टर मैनेजमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण हो गया है। 15 दिवसीय बेसिक ट्रैनिंग के दौरान प्रशिक्षुओ को आपदा प्रबंधन की आधारभूत जानकारी के साथ आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्य करने का अभ्यास भी कराया। बेसिक जानकारी में SDRF द्वारा मेडिकल फर्स्ट रेस्पांडर (MFR), कॉलेप्स स्ट्रक्चर सर्च एंड रेस्क्यू (CSSR), रोप रेस्क्यू इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया।
सिविल पुलिस का व्यवस्थापन समस्त राज्य में रहता है, किसी घटना पर सर्वप्रथम सिविल पुलिस द्वारा प्रतिवादन किया जाता है। इस दशा में यदि थाने का एक जवान भी प्रशिक्षणशुदा होता है तो क्षेत्र में घटित होने वाली किसी भी छोटी-बड़ी आपदा या दुर्घटना में त्वरित रिस्पांस के साथ अधिक से अधिक लोगों को बचाया जा सकता है। साथ ही राज्य या राज्य से बाहर किसी बड़ी आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यो में इन्ही प्रशिक्षित पुलिस कार्मिकों को एकत्र कर बेहतर प्रत्यावेदन किया जा सकता है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की समापन सेरेमनी पर डिप्टी कमांडेंट, SDRF मिथिलेश कुमार द्वारा प्रशिक्षुओं को कोर्स सम्पन्न होने पर बधाई दी व भविष्य में पूर्ण मनोयोग से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।
प्रशिक्षण टीम में इंस्पेक्टर प्रमोद रावत, अपर उप निरीक्षक श्री अनूप रमोला, हे0का0 दीपक कुमार, हे0का0 उमेश भट्ट, का0 सुरेश मलासी, का0 जगदीश सिंह व का0 यशवंत सिंह रहे।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...