ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...


घनसाली, टिहरी:-
पंकज भट्ट: ग्राम प्रधानों एवम ब्लाक प्रमुख को प्रशासक बनाए जाने पर ब्लाक मुख्यालय भिलंगना में सरकार का आभार जताया गया।इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख ने विधिवत प्रशासक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। प्रदेश में हरिद्वार को छोड़कर त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद सरकार द्वारा ज़िला पंचायत अध्यक्षों सहित ब्लॉक प्रमुखों और प्रधानों को प्रशासक नियुक्त किया गया है। सोमवार को प्रदेश के सबसे बड़े विकास खंड भिलंगना में ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता व ग्राम प्रधानों द्वारा सरकार का धन्यवाद किया गया। प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश भजनियाल ने कहा कि हम सभी प्रधान सरकार का धन्यवाद करते हैं कि जो समय हमारा कोरोना काल में बर्बाद हुआ सरकार ने हमें भरपाई करने का अवसर दिया है जिसके लिए सरकार और स्थानीय विधायक का भी धन्यवाद करते हैं।इसके लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी को उपजिलाधिकारी के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापन भी दिया जाएगा।इस अवसर पर विधायक शक्तीलाल शाह ने उपस्थित ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने प्रधानों व ब्लाक प्रमुखों को प्रशासक के रूप में नियुक्त कर उनकी भावनाओं का सम्मान किया है। उन्होंने आगामी छः माह में जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करने का आह्वाहन किया विधायक ने सी एम धामी व पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज का आभार जताते हुए भाजपा सरकार की जन भावनाओं के अनुरूप कार्य करने की तारीफ की। इस अवसर पर निवर्तमान ब्लाक प्रमुख प्रशासक बसुमति घणाता, भाजपा नेता आनंद बिष्ट, मंडल अध्यक्ष कविता तिवाड़ी, विक्रम असवाल, कनिष्ठ उप प्रमुख चंद्रमोहन नौटियाल, चंद्र मोहन बिष्ट, अनिल चौहान, जितेंद्र कठैत, गिरीश नौटियाल, करण घणाता, आशुतोष बिष्ट, मीना अंथवाल, पुष्पा देवी, ममता देवी, लक्ष्मी, राधिका, अर्चना जोशी, सुषमा रावत, सुमित्रा कैंतुरा, विक्रम सिंह पंवार, विक्रम सिंह नेगी, रामप्रकाश राणा, उदय नेगी, गोविंद नेगी, सुनील सेमवाल, गोविंद सिंह, कंचन देवी, सविता मैठाणी, कौशल्या देवी, विजय जोशी सहित ग्राम प्रधान एवम क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...