Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

टिहरी जनपद के बालगंगा रेंज में 48 वर्षीय महिला पर भालू का हमला।

11-01-2023 02:26 AM

घनसाली:-

    बालगंगा रेंज की गोनगढ़ पट्टी के कोट गावँ में 48 वर्षीय महिला पर जंगली भालू ने हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। महिला को एम्बुलेंस द्वारा सी एच सी बेलेश्वर लाया गया।जिसका उपचार चल रहा है।

    रेंज अधिकारी प्रदीप चौहान ने बताया कि मंगलवार सुबह क्षेत्र वन आरक्षी सुधीर मैठाणी ने सूचना दी कि कोट गावँ की जमुना देवी पत्नी राजेन्द्र सिंह जो कि गाँव के पास वाडु तोक में चारा लेने गई थी, उस पर जंगली भालू ने अचानक हमला कर दिया। अन्य महिलाओ के शोर मचाने पर भालू महिला को जख्मी कर भाग गया। महिला को पैदल ही पीठ पर लादकर सड़क मार्ग तक लेकर आये। जहा से उसे एम्बुलेंस से सी एच सी बेलेश्वर लाया गया जहाँ पर महिला का उपचार चल रहा है। बालगंगा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप चौहान ने बताया कि इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मुआवजे की कार्यवाही की जाएगी।


ताजा खबरें (Latest News)

सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी।
सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी। 03-04-2025 08:10 AM

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...