बालगंगा रेंज की बासर पट्टी में भालू का आतंक, गौशाला में घुसकर गाय को मार डाला, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने बढ़ाई गश्त
05-12-2025 07:42 AM
घनसाली, टिहरी गढ़वाल।
बालगंगा रेंज के बासर पट्टी क्षेत्र में भालू का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार सुबह ४-५ बजे के लगभग भालू ने ग्रामीण चिरंजी प्रसाद बसलियाल के घर में बनी गौशाला में घुसकर बंधी गाय को मार डाला। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
ग्रामीण नरेश बसलियाल ने बताया कि गुरुवार सुबह अचानक शोर सुनाई दिया। जब बाहर जाकर देखा तो गौशाला में भालू ने गाय पर हमला कर उसे मार दिया था। इससे पूरे इलाके में भय का माहौल बन गया है और लोग अपने घरों व पशुओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
वन क्षेत्राधिकारी पी.एस. चौहान ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बासर पट्टी में भालू के दिखने की कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं। वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है और ग्रामीणों को सतर्क रहने के साथ ही भालू से बचाव के तरीके भी बताए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पोनी गांव में भालू द्वारा गाय को मारने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को मौके पर भेज दिया गया है। पशुपालक को नियमानुसार 40 हजार रुपये का मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
ग्रामीणों ने क्षेत्र में वन विभाग से रात्रि गश्त बढ़ाने और जंगलों में भालू की आवाजाही पर विशेष निगरानी रखने की मांग की है।