ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली, टिहरी:- भिलगंना रेंज के अन्तर्गत विगत चार माह से मानव क्षति करने वाला और दहशत का कारण बना चिन्हित गुलदार को ग्राम भौंडगांव के समीप स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जनता के सहयोग से विभागीय कर्मचारियों क...
उतरकाशी:-
रिपोर्ट : सुभाष रावत- खबर जनपद उत्तरकाशी जनपद के दूरस्थ क्षेत्र गाजणा के उडरी गांव से है जहां आज पवित्र सावन महीने के सुरूवात के साथ आज शिव भक्तों ने गंगोत्री से पैदल यात्रा दूरी तय कर क्षेत्र के प्रसिद्ध पर्चाधारी जाख देवता को जल अभिषेक कर अपनी आस्था व्यक्त की है जहां प्रत्येक वर्ष भगवान जाख देवता को स्थानीय लोगों के द्वारा पूजा जाता है जिसमें स्थानीय लोग अपने घरों से आटा,चावल एवं तेल जमा कर मन्दिर में भोग बनाकर स्थानीय लोगों में वितरित किया जाता है।
वही आपको बता दें आज के ही दिन भगवान जाख देवता ने 23 गते भादों 15 किलो मीटर डांडा शैली यात्रा का दिन भगवान जाख देवता का बताया गया। इस दिन क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं के द्वारा जाख देवता को श्रीफल चढ़ाया जाता है जिसमें हजारों श्रद्धालुओं की दुःख बिमारी पित्र दोश दूर हो जाते हैं पूर्वजों के अनुसार 15 किलो मीटर डांडा शैली यात्रा करने पर चार धाम की यात्रा के बराबर फल मिलता है और हर रोग, दोष, क्लेश भगवान जाख देवता हर लेते हैं।
घनसाली, टिहरी:- भिलगंना रेंज के अन्तर्गत विगत चार माह से मानव क्षति करने वाला और दहशत का कारण बना चिन्हित गुलदार को ग्राम भौंडगांव के समीप स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जनता के सहयोग से विभागीय कर्मचारियों क...