ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
टिहरी:-
पंकज भट्ट- उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों में स्वास्थ्य व्यवस्था की खस्ताहालत किसी से छुपी नहीं है वहीं एक साल पहले जनपद की कमान संभालने के बाद डीएम मयूर दीक्षित ने यहां के दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के लिए हर संभव प्रयास में लगे हैं, इन ही सब में से एक है टिहरी का बेलेश्वर अस्पताल जिसे संवारने के लिए टिहरी डीएम कर रहे हैं विशेष प्रयास।
प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के हाल किसी से छिपे नहीं है वहीं टिहरी जिले के दूरस्थ बेलेश्वर अस्पताल को प्रशासन द्वारा अब अपग्रेड किया जा रहा है और इसे एक मॉडल हॉस्पिटल बनाया जाएगा, भिलंगना और बालगंगा क्षेत्र के आसपास के करीब 200 से अधिक गांवों की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बेलेश्वर अस्पताल केंद्र है। बेलेश्वर अस्पताल में डिलीवरी केसेज सहित यात्रा रूट के पास होने के चलते ओपीडी काफी रहती है। डीएम द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया और अधिकारियों से निर्माण कार्य को लेकर जानकारी भी ली गई। डीएम का कहना है कि दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके इसके लिए इसे मॉडल हॉस्पिटल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
वहीं जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ श्याम विजय ने बताया कि बेलेश्वर अस्पताल 200 से अधिक ग्रामीणों के स्वास्थ्य की देखभाल का केंद्र है जबकि डीएम मयूर दीक्षित द्वारा इसे अपनी प्राथमिकता में रखा गया है। जिस कारण 40 प्रतिशत कार्य हो चुका है जबकि सभी कार्य होने के बाद टिहरी जनपद ही नहीं प्रदेश के 95 ब्लॉकों में सर्वश्रेष्ठ मॉडल अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा।
हाल ही में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बेलेश्वर अस्पताल के मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया, उन्होंने अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ को निर्देश दिये कि कराये जा रहे कार्यो पर भी नजर रखे ताकि कार्यों की गुणवत्ता बनी रह सके, वहीं उन्होंने सीएमओ डॉ श्याम विजय को निर्देश दिये कि अस्पताल के प्रागंण में बने पुरानी पानी की टंकी को हटाने, सिविर के टूटे शॉक पिटो के ढक्कनों को बदलने के निर्देश दिये वहीं पुलिस को पार्किंग स्थल पर आदमी तैनात करने आदेश दिए हैं, आखिर देखने वाली बात ये होगी कि आखिर कब तक डीएम के विशेष प्रयासों को सफलता हासिल होती है।
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...