ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
घनसाली, टिहरी:-
जहां एक तरफ सरकारी विद्यालयों से लोगों का मन उठ गया है वहीं दूसरी ओर हाल में नवोदय विद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है, जिसमें विकास खंड भिलंगना के 12 बच्चों का चयन हुआ है। समन्वयक तिजेन्द्र सिंह ने बताया दिनांक 6/07/2022 को जारी हुये जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 में विकासखण्ड भिलंगना के रा0प्रा0वि0 से 12छात्रों का चयन हुआ है, जबकि रा0प्रा0वि0पाली से अर्पित विष्ट ने परीक्षा में टाॅप किया है इस विद्यालय से एक अन्य छात्रा कु0 कनिष्का का भी चयन हुआ है। विद्यालय के प्र0अ0 मधुबाला व स0अ0 पारूल चौहान व सकुल समन्वयक रोशन लाल ने इस अवसर पर खुशी व्यक्त की है। समन्वयक पडागली रोशन लाल के विद्यालय से कु0अंशिका का भी चयन इस प्रवेश परीक्षा में हुआ है। वर्ष 2019-20 में इनके विद्यालय की ही कु0 मानसी ने जनपद में टाॅप किया था यह लगातार तीसरा अवसर है जब रा0प्रा0वि0 कांडी तल्ली से छात्रों का चयन हुआ है। स0अ0 मनीषा ढौडियाल व रोशन लाल के सयुंक्त प्रयासों से ही छात्रों का निरतंर नवोदय/विद्याज्ञान स्कूल बुलंदशहर हेेतु चयन हुआ है। 30 अप्रैल 2022 को विकासखण्ड भिलंगना के पाॅच परीक्षा केन्द्रों पर पंजीकृत 1213 बच्चों में से 791 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें से 12 बच्चों का चयन हुआ है। विकासखण्ड भिलंगना से विगत सात वर्षो में जवाहर नवोदय में 60, राजीव नवोदय में 18, हिम ज्योति विद्यालय में 08, विद्याज्ञान बुलंदशहर में 14, सुरेन्द्र राकेश आवसीय विद्यालय में 04 का चयन (कुल 104 छात्र-छात्राओं) हुआ है। जबकि सन् 2022 का सुरेन्द्र राकेश आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा परिणाम प्रतीक्षारत है। इन परीक्षाओं की तैयारी हेतु विकासखण्ड स्तर पर 8 अभ्यास परीक्षाओं की तैयारी करवायी गयी। जबकि अन्तिम अभ्यास प्रश्न पत्र जिज्ञासा ट्रस्ट (रजि0) के संस्थापक बलदेव सिंह पंवार व उनके सहयोगी टीम पिंकी पंवार, सुनीता रावत व राजेन्द्र रूकमणी के द्वारा सम्पन्न हुयी। जिसमें विकासखण्ड स्तर पर प्रथम पुरस्कार साईकिल, द्वितीय पुरस्कार टेबलेट, तृतीय पुरस्कार स्टेशनेरी किट व शिक्षकों/छात्रों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गये जिससे मुख्य परीक्षा हेतु छात्रों को बल मिला। समन्वयक तिजेन्द्र सिंह ने बताया की इस कार्य का समस्त श्रेय खण्ड शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद जदली और उनकी टीम को जाता है। वर्तमान में पदोन्नति होने के कारण भुवनेश्वर प्रसाद कालसी देहरादून स्थान्तरित हो गये है उनके कार्यो को विकासखण्ड भिलंगना का प्रत्येक अध्यापक व समस्त जनमानस भूल नही पायेगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद ने प्रतिभा के धनी अध्यापकों व बच्चों को उनके प्रत्येक कार्यो हेतु सम्मानित किया और अन्य मंचों पर सम्मानित भी करवाया। वहीं आपको बता दें भुवनेश्वर प्रसाद जदली ने जब से भिलंगना ब्लॉक में खंड शिक्षा अधिकारी का कार्यभार संभाला था तब से स्थांतरित और पदोन्नति होने तक भिलंगना की शिक्षा नीति से लेकर बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में कई स्थानों पर एक अलग पहचान बनाई है।
विकासखण्ड भिलंगना के बच्चों के भविष्य को संवारने में भूतपूर्व ब्लाक समन्वयक राजेन्द्र सिंह रूकमणी ने भी अपना पूर्ण तकनीकी सहयोग प्रदान किया। उन्होने बताया कि विकासखण्ड के प्रत्येक अध्यापक और विद्यालय को राजेन्द्र रूकमणी ने समस्त कार्यो में हाईटेक किया। इस कार्य हेतु उनकी जितनी भी सरहाना की जाये कम है। जवाहर नवोदय विद्यालय 2022 कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्रा अर्पित बिष्ट, कनिष्का (रा0 प्रा0 वि0 पाली), साधना (रा0 प्रा0 वि0 सौंला), प्रियांशु रावत (रा0 प्रा0 वि0 कोटी पालूनी), नव्य (रा0 प्रा0 वि0 महड़), कु0 साक्षी (रा0 प्रा 0वि0 धनसाणी), आरूषि (रा0 प्रा0 वि0 कफोलगाॅव), कु0 समीक्षा (रा0 प्रा0 वि0 मलेथा), अंशिका (रा0 प्रा0 वि0 कांडी तल्ली), नीरज (रा0 प्रा0 वि0 कोट थाती), शौर्या (रा0 प्रा0 वि0 कोट गोनगढ़ ),कु० ऋतु रा प्रा विद्यालय ज्यूंदाणा।
वहीं भूवनेश्वर प्रसाद जदली ने घनसाली के शिक्षकों के नाम एक संदेश भी भेजा
अब तक प्राप्त परिणामो में जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा में विक्ससखण्ड भिलंगना से 12 रिजल्ट राजकीय प्राथमिक विद्यालयों से आएं है,,यह दूसरा अवसर है जब भिलंगना के राजकीय विद्यलय से बच्चे ने टॉप किया है,,जबकि इससे पूर्व एक बार सर्वाधिक 14 तो इस बार 12 परिणाम भिलंगना को मिले है।
संकुल पडागली हर बार की तरह सर्वोच्च स्थान पर रहा जहां से अकेले 4 परिणाम प्राप्त हुए है,,और समन्वयक पडागली ने अपने स्वयं के स्कूल से हैट्रिक पूरी, इसके लिए विशेष रूप से संकुल पडागली के समस्त शिक्षक बधाई के पात्र है ??
परिणामो के विश्लेषण के उपरांत कई स्कूलों ने जो कि लंबे समय से रिजल्ट की तलाश में थे उनको भी कामयाबी मिली है, वह शिक्षक भी बधाई के पात्र है।
कई मेहनतकश शिक्षक अपने रिजल्ट को कुछ समय बाद ही सही लेकिन कामयाबी के क्रम को रिपीट करने में सफल रहे वह भी बधाई के पात्र है। भिलंगना में जब पूरी टीम ने केवल अपना एक ही ध्येय छात्र हित रखा तो उसके हमे निरन्तर बेहतर परिणाम प्राप्त होते गए। आज भिलंगना की शैक्षणिक व्यवस्था की चर्चा प्रत्येक स्तर पर होती है, तो इसका सम्पूर्ण श्रेय केवल और केवल आपको जाता हैएक बार पुनःआप सभी समर्पित शिक्षकों,, कर्तव्यनिष्ठ समन्वयकों एवं उप/खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मिनिस्ट्रियल संवर्ग के ईमादारी से काम करने वाले कार्मिको का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद
भुवनेश्वर प्रसाद
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...