भागवत में ही होते हैं भगवान के दर्शन, धार्मिक समारोह में शामिल हुए घनसाली के तीनों दिग्गज जनप्रतिनिधि ।
06-06-2022 05:36 PM
घनसाली, टिहरी
पट्टी थाती कठुड़ के सौंला गांव में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा पुराण में सोमवार को विभिन्न प्रतिनिधियों और सामाजिक, धार्मिक लोगों ने शिरकत की।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने सर्वप्रथम ग्राम पंचायत सौंला में नव निर्मित मुख्य द्वार को लोकार्पण किया। तत्पश्चात कार्यक्रम में शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह और ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता का ग्रामीणों ने शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे ग्राम प्रधान और भाजपा बूढ़ा केदार के मंडल अध्यक्ष गिरीश नौटियाल ने तीनों प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए मुख्य मांग पत्र सौंपे। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुखा बसुमती घणाता ने कहा कि जो भी यहां पर भागवत में श्रवण करने को मिलता है हमें अपने जीवन में भी इस ज्ञान का अनुश्रवण करना चाहिए।
वहीं कार्यक्रम में पहुंची टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने कहा कि हमें कहीं भगवान खोजने की जरूरत नहीं है इस भागवत में ही भगवान के संपूर्ण दर्शन है, अगर हम ध्यान से कथा का श्रवण करेंगे तो हमें इन महापुराणों में ही भगवान के दर्शन हो जाएंगे। वहीं जिला पंचायत अध्यक्षा ने कहा कि मैं अगर इस पद पर हूं तो ये सब जनता का आशीर्वाद है जो मुझे लगातार दूसरी बार इस पद पर रहने का मौका मिला है। श्रीमती सजवाण ने कहा कि आज की नारी सम्मान है हमें हर क्षेत्र में हिस्सेदारी करने का मौका दिया जा रहा है इस लिए हमें इसका फायदा लेना चाहिए। महिला प्रतिनिधियों को साफ शब्दों में उन्होंने कहा कि आपको पर्दे के पीछे नहीं रहना चाहिए, उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने और समाज ने महिलाओं को सम्मान दिया है तो हमें समाज की आवाज को हर मंच पर उठानी चाहिए, उन्होंने महिलाओं का होंसला बढ़ते हुए कहा कि मैं भी एक महिला हूं ओर इतने बड़े जनपद का नेतृत्व कर रही हूं। वहीं उन्होंने आखिरी में कहा कि हमें अपने बुजुर्गों सास-ससुर माता-पिता की सेवा करनी चाहिए अगर बुजुर्गों का आशीर्वाद रहेगा हमारे पर हर वक्त भगवान रहेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि मैं निरंतर क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं, जिसका परिणाम जनता ने पुनः चुनकर विधानसभा में घनसाली का नेतृत्व करने का मौका दिया है। विधायक शक्ति लाल शाह ने केंद्र और प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में देश कही मुकाम हासिल कर चुका है, धारा 370 और राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि भारत अगर विश्व गुरु बनने जा रहा तो मोदी जी कुशल नेतृत्व का ही कमाल है। वहीं विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि मैं सिर्फ विकास के लिए काम कर रहा हूं, बूढ़ा केदार नहरों की मरम्मत मेरी पहली प्राथमिकता है वहीं उन्होंने कहा कि नैक्वाडा़ गांव को बहुत जल्द सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा जबकि विनयखाल-हटकुणी-घुत्तु मोटर मार्ग के लिए भी बहुत जल्द सर्वे किया जीएगा। वहीं विधायक शक्ति लाल शाह ने मीरा बेन की तपस्थली गेंवली गांव को सड़क से जोड़ने का जिक्र करते हुए कहा कि 1962 की सड़कों के लिए हम आज पैसा ला रहे हैं।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष गिरीश नौटियाल ने विधायक शक्ति लाल शाह और विधानसभा प्रभारी जयेंद सेमवाल को चुनावी दौरान की घोषणाओं को याद दिलाते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि जनता से किए वादों और मांगों को पूरा करने की ध्यान दिया जाए।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण, धनपाल नेगी, सोना नौटियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप जोशी, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष आनंद बिष्ट, जयेंद्र सेमवाल, मंडल अध्यक्ष रामकुमार कठैत, महामंत्री गजेंद्र असवाल, धीरेंद्र नौटियाल, हरिसिंह कंडारी, पार्षद हरीश राणा, ज्वालामुखी मंदिर समिति के अध्यक्ष बचल सिंह रावत, चंद्रमोहन बिष्ट, हिम्मत राणा, हरीश रावत, मालचंद बिष्ट, विक्रम असवाल, किशन रावत, कुलदीप रावत, सोहन भट्ट, अजीत नेगी, राजेंद्र लेखवार, पूरन रावत, नरेश बसलियाल, प्रताप कंडारी, राजपाल पंवार ग्राम प्रधान हरीश बसलियाल, अनिल भट्ट, बस्ती राम, महेश रमोला, अमन आकाश, अब्बल छंदवाण, मीना अंथवाल, मीना लेखवार, गीता नेगी आदि लोग मौजूद रहे।