Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

पिथौरागढ़ धारचूला के पास बादल फटने से काली नदी का जलस्तर बढ़ा, कई मकान आये चपेट में, SDRF ने किया रेस्क्यू।

10-09-2022 07:46 PM

 ब्रेकिंग:- 

नेपाल सीमा से मिलते क्षेत्र में बदल फटने की घटना

तल्ला खोतिला गाँव मे हुआ  जलभराव।

एक महिला का शव बरामद।

काली नदी खतरे के निशान के ऊपर पहुँची।

धारचूला मल्ली बाजार में भारी बारिश से हुआ नुकसान।

नेपाल के लास्कु इलाके में भी बादल फटने से भारी नुकसान।

    भारत नेपाल सीमा का निर्धारण करने वाली काली नदी में बीती रात अचानक पानी बढ़ गया जिसकी वजह से धारचूला और उसके आसपास के गांवों में बसे लोगो के घर जलमग्न हो।

    समय प्रातः 03:35 पर पिथौरागढ़ कंट्रोल रूम द्वारा SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई धारचूला में काली नदी का जलस्तर बढ़ने से ब्यास नगर खटोली गाँव में आसपास के कई मकान इसकी जद में आ गए है। पानी की चपेट में आये मकान में एक महिला के होने की आशंका भी जताई गई। 

    सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम उप निरीक्षक देवेन्द्र कुमार के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल हेतु रवाना हुई व घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया कि काली नदी का पानी नदी से लगे घरों में घुस गया जिसमे 12 से 14 लोगो के घर पानी में डूब गये है। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर सर्चिंग करते हुए डूबी हुई महिला पशुपति देवी उम्र -65 वर्ष पत्नी मान बहादुर का शव बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द किया।


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali: हिंदाव में दो माह बाद फिर गुलदार ने बनाया दूसरा निवाला।
Ghansali: हिंदाव में दो माह बाद फिर गुलदार ने बनाया दूसरा निवाला। 29-09-2024 08:03 PM

घनसाली में नहीं थम रहा जंगली जानवरों का कहर पुर्वालगांव में चार वर्षीय मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला।टिहरी जनपद के सीमांत घनसाली क्षेत्र में आपदाएं रुकने का नाम नहीं ले रही विगत जुलाई माह से शुरू हुई आपदा ने ...