Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

भर्ती घोटालों के खिलाफ युवाओं की हल्ला बोल रैली, सीबीआई से निष्पक्ष जांच की मांग।

24-09-2022 12:15 PM

 न्यूज डेस्क:-

भर्ती घोटालों के खिलाफ, कुमाऊं की सड़कों पर उतरा युवाओं का हजूम।

    पिथौरागढ़ मुख्यालय मे भर्ती घोटाले समेत अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर युवाओं का हजूम सड़कों पर उतरा। पूरे नगर मे जलुस निकालकर युवा जिलाधिकारी कार्यालय के सामने रामलीला मैदान मे पहुंचे। जंहा युवाओं ने जोरदार प्रर्दशन किया।युवाओं की माँग है कि टिर्पल एस सी परिक्षाओं की भर्ती की न्यायिक निगरानी मे सीबीआई से जाँच की जाए। साथ ही पहले हुई भर्तियों की भी निष्पक्ष जाँच की जाए। भर्तियों मे शामिल बड़े ओहदेदारों समेत जो भी इन मामलों मे शामिल है। उन सब पर कार्यवाही की जाए।

     युवाओं का कहना है,हम लगातार सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करते है। पर पिछले दरवाजे से भर्तियां कर हमारी मेहनत मे पानी फेर दिया जा रहा है। बेरोजगारों के आंदोलन को सर्मथन देने के लिए अल्मोड़ा से भी युवा पिथौरागढ़ पहुंचे थे। युवाओं का कहना है बेरोजगारों की हक की लड़ाई पिथौरागढ़ से शुरू हो चुकी है, अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती तो पूरे प्रदेश मे आंदोलन शुरू किया जाएगा।युवतियों का कहना है महिलाओं को सरकारी नौकरी मे जो तीस प्रतिशत आरक्षण दिया गया था वह वापस ले लिया है। उसे फिर से वापस आरक्षण लागू किया जाए और जल्दी से जल्दी खाली पड़े सरकारी विभागों मे भर्ती प्रक्रिया शुरू कराई जाए। युवाओ का जो हजुम सड़कों पर उतरा है इससे ये संदेश शासन- प्रशासन को देना चाहता है युवाओं के हको पर डाका न डाले। जो मेहनत के साथ पढ़ लिखकर अपना भविष्य सफल बनाना चाहते है। आज युवा खुद घर से निकलकर आए है, इस आक्रोश रैली को हम विभिन्न  संगठनों, माताओं, बहनों के साथ जन जन तक पहुंचाएंगे।आज तो सिर्फ आगाज है,युवाओं ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।

विधायक भुवन कापड़ी के नेतृत्व में युवाओं का हल्लाबोल।

    जनपद उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा में आज बेरोजगार युवाओं ने उत्तराखंड के विभिन्न विभागों में हुए भर्ती घोटालों के खिलाफ सड़कों पर उतर कर हल्ला बोलते हुए खटीमा महाविद्यालय से प्रारंभ होकर मुख्य चौक होते हुए खटीमा तहसील तक एक रैली निकालकर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया तथा भर्ती घोटालों की सीबीआई से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए भर्ती घोटालों में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई। वह इस दौरान नानकमत्ता कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह राणा तक खटीमा विधायक तथा उप नेता प्रतिपक्ष भुवन चंद कापड़ी ने भी बेरोजगार युवाओं के इस विरोध प्रदर्शन में समर्थन देकर साथ रहे और बेरोजगार युवाओं का नेतृत्व किया। वहीं बेरोजगार युवाओं ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर नारे लगाते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया तथा जुलूस की शक्ल में तहसील पहुंचकर एसडीएम रविंद्र बिष्ट को महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपकर विभिन्न विभागों में भर्ती परीक्षा घोटालों की सीबीआई से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई। रैली के दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था के दृष्टिगत भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। आक्रोशित बेरोजगार युवाओं ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के द्वारा वर्षों से उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा तथा खटीमा विधायक भुवन चंद कापड़ी भाजपा सरकार की नीति और नियत पर जमकर बरसे तथा उन्होंने कहा कि भर्ती घोटालों में कुछ असरदार लोगों के नाम शामिल होने से सरकार जांच में लीपापोती करने की साजिश रच रही है इसलिए उन्होंने भर्ती घोटालों की सीबीआई से निष्पक्ष जांच कराने की पुरजोर मांग की तथा उन्होंने कहा कि वर्षों से रोजगार की आस में तैयारी कर रहे युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है, बेरोजगार युवाओं के हक और अधिकार की लड़ाई में हम उनके साथ हैं। वहीं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक चंद ने भी सरकार से भर्ती घोटालों की सीबीआई से निष्पक्ष जांच कराने की मांग करते हुए बेरोजगार युवाओं के साथ न्याय करने की गुहार लगाई। वहीं एसडीम रविंद्र बिष्ट ने बताया कि भर्ती घोटाले के संबंध में सीबीआई जांच की मांग करते हुए युवाओं ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा है जिसको उचित माध्यम से प्रेषित कर दिया जाएगा।


ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल।
नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल। 20-04-2025 05:46 PM

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...