भिलंगना के जितेंद्र सिंह ने रचा इतिहास, राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल, अब राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व
02-11-2025 08:48 PM
टिहरी गढ़वाल: भिलंगना ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज कोटविशन के छात्र जितेंद्र सिंह ने अपनी मेहनत और लगन से इतिहास रच दिया है। अस्थायी राजधानी देहरादून में आयोजित उत्तराखंड राज्य स्तरीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए जितेंद्र सिंह ने स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) अपने नाम किया। इस उपलब्धि के साथ ही अब वे राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जितेंद्र सिंह की इस सफलता से न केवल विद्यालय परिवार बल्कि पूरे भिलंगना क्षेत्र में हर्ष और गर्व की लहर दौड़ गई है। उनकी इस जीत ने यह साबित कर दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र भी यदि सही मार्गदर्शन और मेहनत करें तो किसी भी स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने जितेंद्र सिंह को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि, “जितेंद्र जैसे युवा खिलाड़ी उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। यह हमारे क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण है। उनकी सफलता से अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी।”
सेमवाल ने साथ ही विद्यालय के पीटीआई (फिजिकल टीचर) दिनेश बिष्ट का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि, “दिनेश बिष्ट जी की मेहनत और निरंतर प्रशिक्षण का ही परिणाम है कि हमारे क्षेत्र के छात्र राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल जीत रहे हैं। जितेंद्र सिंह आने वाले समय में अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत और मार्गदर्शक बनेंगे।”
विद्यालय परिवार और स्थानीय लोगों ने भी जितेंद्र सिंह को बधाई दी और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।
ग्रामवासियों ने कहा कि जितेंद्र की यह उपलब्धि पूरे भिलंगना क्षेत्र के लिए सम्मान की बात है और इससे क्षेत्र के अन्य युवा भी खेलों के प्रति प्रोत्साहित होंगे।
इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, अभिभावकों और ग्रामीणों ने विद्यालय पहुँचकर छात्र का उत्साहवर्धन किया और कहा कि यह सफलता पूरे जनपद के लिए गर्व का विषय है।