भिलंगना के शिक्षकों ने राजकीय शिक्षक संघ को भेजा पत्र, आंदोलन की सफलता पर दी बधाई, सरकार पर अविश्वास न जताने का किया आग्रह
11-11-2025 04:55 PM
घनसाली, टिहरी गढ़वाल।
भिलंगना क्षेत्र के शिक्षकों ने राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष और महामंत्री को पत्र भेजकर हाल ही में संपन्न हुए शिक्षकों के आंदोलन की सफलता पर बधाई दी है। शिक्षकों ने पत्र में कहा है कि संघ के नेतृत्व में हुए इस आंदोलन ने शिक्षकों की एकजुटता और संगठन की ताकत को प्रदर्शित किया है।
पत्र में शिक्षकों ने सरकार और शिक्षा मंत्री पर पूर्ण विश्वास न बनाए रखने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को सरकार, शासन, शिक्षा मंत्री , सचिव, और शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर आंखें मूंदकर विश्वास नहीं करना चाहिए, बल्कि वार्ता और संगठन की ताकत के माध्यम से अपनी समस्याओं का समाधान करना चाहिए।
भिलंगना के शिक्षकों ने अपने पत्र में 34 प्रमुख मांगों का उल्लेख किया है, जिनमें प्रमुख रूप से प्रधानाचार्या सीधी भर्ती को निरस्त करने, सभी स्तरों पर 100 प्रतिशत पदोन्नति लागू करने, स्थानांतरण प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ करने जैसी मांगें शामिल हैं।
शिक्षकों ने कहा कि यदि इन मांगों पर किसी स्तर पर भी सफलता प्राप्त होती है, तो उसका श्रेय संघ की कार्यकारिणी को ही जाएगा। उन्होंने शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संगठन की मजबूती के लिए निरंतर सहयोग देने का आश्वासन दिया है।
पत्र भेजने वालों में शिक्षक दीपक नौटियाल, दिलबर रावत, बुद्धि प्रसाद भट्ट, कमल नयन रतूड़ी, अनिल कलूडा, मीना डोभाल सहित कई शिक्षक शामिल रहे।