भिलंगना की ब्लॉक स्तरीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज।
15-10-2025 08:08 PM
घनसाली, टिहरी:-
40 विद्यालयों के 200 छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा, बाल दिवस पर होंगे सम्मानित।
राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार में दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज हो गया है जिसका उदघाटन खंड शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि एव प्रधानाचार्य श्री बी.सी. रमोला तथा राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार की प्रधानाचार्या श्रीमती हेमलता चौहान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
प्रतियोगिता में विकासखंड के 40 विद्यालयों के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उद्घाटन अवसर पर प्रधानाचार्य बी.सी. रमोला ने विद्यार्थियों से खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने और इन्हें जीवन में करियर के रूप में अपनाने का आह्वान किया। वहीं, प्रधानाचार्या श्रीमती हेमलता चौहान ने कहा कि छात्र-छात्राएँ खेल भावना के साथ अनुशासित होकर खेलें और उच्च स्तर पर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन करें।
ब्लॉक खेल समन्वयक उपेंद्र मैठाणी ने कहा कि गत वर्ष विकासखंड भिलंगना ने खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से इस वर्ष भी पूरी ऊर्जा और समर्पण के साथ भाग लेकर उस उपलब्धि को दोहराने का आह्वान किया।
उन्होंने खिलाड़ियों से एथलीट अंकिता ध्यानी और मानसी नेगी से प्रेरणा लेने की बात कही।
विद्यालय की छात्रा राखी राणा ने ओडिशा में आयोजित जूनियर नेशनल एथलेटिक्स मीट में शानदार प्रदर्शन कर राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को 15 नवंबर (बाल दिवस) के अवसर पर ब्लॉक प्रकोष्ठ की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर लोकेंद्र रावत ने छात्रों को ऊँचे मनोबल और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ खेल में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता के 1500 से 3000 मीटर दौड़ में राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार के बिपिन प्रथम,राजकीय इंटर कॉलेज धोपडधार के जयप्रकाश द्धितीय तथा राजकीय इंटर कॉलेज धोपडधार रॉबिन तृतीय रहे जबकि हाई जम्प में घुमेतिधार की प्रीति प्रथम कोट विशन की अम्बिका द्धितीय और राजकीय इंटर कॉलेज डांगी की ज्योति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
कार्यक्रम का सफल संचालन गोपेश्वर अन्थवाल, एवं जसपाल मियां जी के द्वारा किया गया इस अवसर पर दिनेश बिष्ट, सूर्यपाल चौहान, नरेंद्र शाह, कमलेश्वर नौटियाल, अरविंद अन्थवाल, प्रवीन चौधरी, अरविंद चौधरी, श्रीमती कादंबरी बिष्ट नारायणदेई , वंदना डंगवाल, अनीता नाथ, अर्चना, पूजा उनियाल पिंकी बिष्ट एनसीसी कमांडेंट मदन मोहन बसलियाल, सुनील बिष्ट, राजकमल सागर, संगीता बसलियाला अनिल शाह हेमराज नेगी अजय वीर सुमित तिवारी उत्तम बिष्ट सहित सुचिता कठैत प्रशासन एवं स्वास्थ्य केंद्र पिलखी की टीम उपस्थित रही।