विशेष विधानसभा सत्र में गरजे भुवन कापड़ी : बोले, “विधायक निधि से ही 15% कमीशन कटता है, फिर दूसरों को कैसे रोकें भ्रष्टाचार से?”
04-11-2025 11:25 AM
देहरादून:-
उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित विशेष विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष ने सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरा। इस दौरान उपनेता प्रतिपक्ष एवं खटीमा विधायक भुवन चंद्र कापड़ी ने सदन में जोरदार ढंग से अपनी बात रखी और राज्य में फैले भ्रष्टाचार पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया।
कापड़ी ने कहा कि जब विधायक निधि से ही 15 प्रतिशत कमीशन काटा जा रहा है, तो सरकार भ्रष्टाचार पर शून्य सहनशीलता की बात कैसे कर सकती है। उन्होंने कहा कि यदि जनप्रतिनिधियों के विकास कार्यों में भी कमीशनखोरी हो रही है, तो आम जनता को मिलने वाले लाभ की स्थिति समझी जा सकती है।
उन्होंने सवाल उठाया कि राज्य गठन के 25 वर्ष बाद भी भ्रष्टाचार खत्म होने के बजाय और गहराता जा रहा है। “विकास योजनाओं से लेकर छोटे-छोटे कार्यों तक में घूसखोरी की परंपरा बन गई है, और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है,” कापड़ी ने कहा।
विधायक ने आगे कहा कि उत्तराखंड की जनता ने राज्य इसलिए बनाया था ताकि पारदर्शी शासन व्यवस्था और ईमानदार प्रशासन स्थापित हो, लेकिन आज हालात उलटे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि विधायक निधि सहित सभी विभागों में व्याप्त कमीशनखोरी की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए ताकि जनता का विश्वास दोबारा बहाल हो सके।
भुवन कापड़ी के इस तीखे बयान से सदन में कुछ देर के लिए सन्नाटा छा गया, वहीं विपक्षी विधायकों ने मेजें थपथपाकर उनका समर्थन किया।