Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

सीएम पुष्कर धामी को हराने पर कांग्रेस ने कापड़ी को दिया ये इनाम । करण बने अध्यक्ष, आर्य प्रतिपक्ष

10-04-2022 11:31 PM

देहरादून: 

       प्रदेश में नई सरकार के गठन को एक महीने का कार्यकाल होने वाला है जबकि उत्तराखंड कांग्रेस ने आज अपना अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, उप नेता प्रतिपक्ष चुना है। कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने करण माहरा को उत्तराखंड कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष और यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष बनाया है. जबकि खटीमा सीट से विधायक भुवन चंद्र कापड़ी को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया है. 49 वर्षीय करण माहरा अल्मोड़ा जिले के रानीखेत सीट से पूर्व विधायक रहे हैं. जबकि यशपाल आर्य उधमसिंह नगर की बाजपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। कांग्रेस ने इस बार प्रदेश अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष के चयन में अप्रत्याशित फैसला किया है. दरअसल पार्टी ले इन तीनों ही पदों पर कुमाऊं के नेताओं को तरजीह दी है. पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष की कमान कुमाऊं से करण मेहरा को दी है तो नेता प्रतिपक्ष की कमान भी कुमाऊं से ही यशपाल आर्य को दी गई है। 

कापड़ी को मिला धामी को परास्त करने का इनाम

इस विधानसभा चुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी को उन्हीं के क्षेत्र खटीमा में धूल चटाने वाले भुवन चंद्र कापड़ी को इनाम दिया है । भुवन कापड़ी को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया गया है।

फिर से पद लेकर क्या आर्य करेंगे पार्टी से प्यार

राज्य गठन के बाद से लगातार सत्ता और प्रमुख पदों पर रहे आर्य इस बार भी नेता प्रतिपक्ष की अहम जिम्मेदारी मिली हैं। वर्ष 2007-12 में आर्य विस अध्यक्ष, उसके बाद लगातार दस साल तक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, वर्ष 2012-17 की कांग्रेस सरकार में काबीना मंत्री, वर्ष 2017- 22 की भाजपा सरकार में काबीना मंत्री रहे हैं. अब आर्य नेता प्रतिपक्ष होंगे, जो कैबिनेट मंत्री स्तर का पद है।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...