Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

उत्तरकाशी जिला पंचायत उत्तरकाशी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत।

11-01-2023 12:53 PM

उत्तरकाशी:-                   

    उत्तरकाशी में माघ मेला के दौरान होने वाले विकास कार्यों की निविदा पर हाईकोर्ट से लगी रोक पर देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला देते हुए जिला पंचायत को निविदा पर लगी रोक को हटा दिया है।

    जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि जिस ठेकेदार द्वारा मुझे व्यक्तिगत रूप से बदनाम करने की कोशिश की है मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराऊंगा। उन्होंने कहा कि माघ मेला उत्तरकाशी का पौराणिक मेला है कंडार देवता एवं हरि महाराज के सानिध्य में माघ मेला का भव्य आयोजन होगा । उन्होंने कहा कि आगामी 14 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मेले का उद्घाटन करेंगे।

    उल्लेखनीय है कि माघ मेला 2023 उत्तरकाशी का निविदा खुलने की तिथि 4 जनवरी को थी, लेकिन उसी दिन कुछ लोगों ने हाईकोर्ट में चुनौती दे दी थी, हाईकोर्ट नैनीताल ने माघ मेले की निविदाओं को आगामी 15 फरवरी तक रोक लगा दी थी । जिससे 14 जनवरी से शुरू होने वाला मेला खटाई में पड़ गया था।

    जिला पंचायत ने उक्त फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई कोर्ट ने सुनवाई के बाद हाई कोर्ट नैनीताल के फैसले को पलटते हुए निविदाओं पर लगी रोक को हटा दिया है । इससे जहां जिला पंचायत को एक बड़ी राहत मिली वहीं दीपक बिजल्वाण के विरोधियों को भी करारा झटका लगा है ओर जिला पंचायत ने मेले की तैयारियां तेज कर दी है।


ताजा खबरें (Latest News)

हरियाणा विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने टिहरी के अजय कंसवाल को किया सम्मानित।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने टिहरी के अजय कंसवाल को किया सम्मानित। 24-11-2024 08:45 PM

टिहरी:- भाजपा विस्तारक अजय कंसवाल को हरियाणा विधानसभा चुनाव में विस्तारक के रूप में बेहतरीन कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के द्वारा सम्मानित किया गया! हरियाणा मुख्यमंत्री आवास संत क...