ताजा खबरें (Latest News)
नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...
टिहरी, घनसाली:-
बीजेपी नव कार्यकारिणी गठन के बाद आज टिहरी जनपद के घनसाली विधानसभा स्थित बालगंगा व भिलंगना कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह व मंडल प्रभारी जसवीर रावत व डद्वा अध्यक्ष कविता तिवाड़ी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष कविता तिवाड़ी ने उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया। कार्यक्रम में हरिकृष्ण तिवाड़ी ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर अपना वक्तव्य रखा और कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को और अधिक प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए क्योंकि यहा कार्यक्रम विश्व का नंबर 1 शौ है । वहीं बैठक में जिला मंत्री रामकुमार कठैत ने जी 20 सम्मेलन के बारे में चर्चा की और कहा कि उत्तराखंड के टिहरी में जी 20 सम्मेलन होने पर पीएम का धन्यवाद किया है। बैठक में मौजूद टिहरी बीजेपी जिला उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी जयवीर रावत ने मंडल कार्यसमिति का वृत्त लिया और कार्यक्रम से नदारद पदाधिकारियों को फटकार भी लगाई उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमारा काम जड़ने का हमें हर व्यक्ति को बीजेपी परिवार से जोडना है। वहीं उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का एजेंडा जिले से यह होता है और हमने यहां पर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है जिसे जनता के बीच जाकर धरातल पर उतारा जाएगा।
बैठक में मौजूद क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं कार्यक्रम में मंडल महामंत्री कैलाश पैन्यूली व हरीश राणा द्वारा राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया गया, जिसे सभी की सहमति पर पास किया गया।
क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हाल में ही हुए संगठनात्मक चुनाव में कुछ कार्यकर्ताओं को दायित्व ना मिलने से नाराज नहीं होना चाहिए, बल्कि संगठन के साथ अधिक मजबूती के साथ कार्य करने को कहा है, वहीं उन्होंने कहा कि भिलंगना के कार्यकर्ताओं को पुनः धन्यवाद करता हूं कि आज़ादी के बाद इस ब्लॉक को बीजेपी की पहली प्रमुख मिली है। वहीं उन्होंने अनु० मोर्चा के कार्यकर्ताओं को अधिक जोश भरने की कोशिश करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले घनसाली विधानसभा में अनु० मोर्चा द्वारा एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए मैं भी हर संभव प्रयास करूंगा। विधायक शक्ति लाल शाह ने नैक्वाडा मोटर मार्ग और नौली मोटर मार्ग का पुनः जिक्र करते हुए कहा कि अति शीघ्र इन गांवों को मोटर मार्ग से जोड़ा जाएगा।
कार्यक्रम में मौजूद मंडल अध्यक्ष कविता तिवाड़ी ने कहा कि आज हमारी पहली कार्य समिति है जबकि अनुमान से अधिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया है और आगे इस से भी अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे, वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता हर चुनौती के लिए तैयार रहता है और आगे आने वाले निकाय चुनाव, लोकसभा चुनाव के लिए हमने अभी से कमर कस ली है और केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम जन लोकपाल योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
मंडल महामंत्री हरीश राणा व कैलाश पैन्यूली ने कहा कि आज बालगंगा मंडल में नव नियुक्त कार्यकारिणी की पहली बैठक है जिसमें तमाम नव नियुक्त पदाधिकारियों का परिचय किया गया और आगे की रूप रेखा तैयार की जा रही है, वहीं उन्होंने कहा कि आज मंडल कार्य समिति की बैठक में पीएम मोदी के मन की बात, जोशीमठ आपदा व जी20 सम्मेलन के बारे में चर्चा की गई और वक्ताओं द्वारा इन मुद्दों पर उद्बोधन किया गया।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल, मंडल प्रभारी व बीजेपी जिला उपाध्यक्ष जयवीर रावत, मंडल अध्यक्ष कविता तिवाड़ी, महामंत्री कैलाश पैन्यूली, हरीश राणा, वरिष्ठ नेता नत्थी सिंह नेगी, गोविंद सिंह राणा, शैलेन्द्र रतूड़ी, जिला कार्यसमिति से अनूप बिष्ट, जिला मंत्री रामकुमार कठैत, मंडल उपाध्यक्ष हर्षलाल , प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश भजनियाल, सोबन सिंह नेगी, कमल पंवार, हरिकृष्ण तिवाड़ी, आदित्य जोशी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष पूरण परमार, संजय पंवार, डब्बल सिंह, विजय पहाड़ी, रामचंद्र, सुरेन्द्र लाल, लक्ष्मण चौहान, महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती रतूड़ी, अर्चना जोशी, सविता मैठाणी, कविता देवी, पूरण रावत, हरीभजन रावत, विकास नेगी,पवनेश राणा, सौदान राणा, पूरब राणा आदि सेंकड़ों लोग मौजूद रहे।
नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...