Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

घनसाली में भाजपा का सेवा पखवाड़े का आयोजन।

13-09-2025 06:07 AM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत घनसाली में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री जयेंद्र सेमवाल मुख्य वक्ता के रूप से मौजूद रहे।

जिला महामंत्री सेमवाल ने कहा कि सेवा पखवाड़े के विभिन्न सामाजिक और जनहित से जुड़े कार्य किए जाएंगे, जिनमें स्वच्छता अभियान, रक्तदान पंजीकरण, स्वास्थ्य जांच शिविर और पर्यावरण संरक्षण से संबंधित जनजागरूकता गतिविधियां शामिल होंगे। वक्ताओं ने कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल औपचारिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह समाज को जोड़ने और सेवा भाव को बढ़ाने का एक अवसर है।

भाजपा जिला महामंत्री जयेंद्र सेमवाल ने इस अवसर पर कहा कि पार्टी का मूल उद्देश्य समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास की योजनाएं और सुविधाएं पहुंचाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे सेवा पखवाड़े को केवल एक अभियान तक सीमित न रखकर इसे जनसेवा का निरंतर संकल्प बनाएं।

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद बिष्ट, पूर्व प्रमुख बसुमति घणाता, मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन नौटियाल, शोकिन भंडारी, अनूप बिष्ट, पूर्व अध्यक्ष दिनेश गुसाईं, सुरेन्द्र रावत, प्रदीप जोशी, अनिल चौहान, करण घणाता, हर्ष लाल, राजेन्द्र सजवाण, राजपाल पंवार, राजेन्द्र लेखवार, कीर्तिराम, सरोप सिंह मेहरा, इंदू डंगवाल, अनीता श्रीयाल, आरती रतूड़ी, जमुना राणा आदि मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प
बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प 13-09-2025 09:54 PM

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...