Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

घनसाली में 7 सड़कों की वित्तिय स्वीकृति के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया विधायक शक्ति लाल का धन्यवाद।

13-11-2022 01:50 PM

घनसाली, टिहरी:- 

    सीमांत घनसाली के हर गांव को सड़कों से जोड़ने के लिए लगातार विगत 6 वर्षों से संघर्षरत घनसाली क्षेत्रीय विधायक शाक्ति लाल शाह के अथक प्रयासों से राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर  घनसाली विधानसभा में 3  द्वितीय चरण के  निर्माण कार्यों की  व 4 प्रथम चरण की टोटल 7 सड़कों की प्रथम चरण व द्वितीय चरण शासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुई जी।जिसके लिए क्षेत्र के लोगो ने विधायक शाक्ति लाल शाह  का  धन्यवाद एवं आभार व साथ में क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी।

    घनसाली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत  कोंन्ती बणंगाव सिलोली सेरा चिलियालगांव नव निर्माण कार्यों दिव्तीय चरण की स्वीकृति तथा हडियाणा मल्ला श्री नागेन्द्र देवता मन्दिर खेमचू नामे तोक तक  नव निर्माण कार्यों दिव्तीय चरण, ग्राम सटियाला के तोक से  गवाणा मल्ला तक नव निर्माण कार्यों दिव्तीय चरण, घुत्तू के अन्तर्गत  पंजा से अक्वाणगांव सुनार गांव एवं चक्रगांव तक नव निर्माण कार्यों प्रथम चरण, पिलखी द्वारी मोटर मार्ग के कि0 मि0 2  घाटी पुल से  परी थापला गांव तक मोटर मार्ग नव निर्माण कार्यों प्रथम चरण के साथ ही  ग्राम सभा बनचुरी के भैस्यारी  नामें तोक तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्यों प्रथम चरण व ग्राम सभा कण्डारस्यू बासर जखाण नामे तोक से जखेडगांव तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्यों प्रथम चरण की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दिलवाने के लिए  भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद बिष्ट,मंडल अध्यक्ष रामकुमार कठैत,गिरीश नौटियाल, दिनेश गुसाईं,  विजयराज भट्ट, कुशाल रावत, मोहन लाल भट्ट, गोविंद सिंह राणा, शिव सिंह असवाल, विक्रम असवाल, धनपाल राणा, करन घणाता, अनूप बिष्ट, अजीत नेगी, राजपाल पंवार,आदि ने विधायक  का धन्यवाद एवं आभार जताते हुए क्षेत्र वासियों को बधाई दी।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...