Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विपुल मैंदोली का टिहरी में भव्य स्वागत, कहा, 2027 में भी जनता का आशीर्वाद बरकरार रहेगा।

15-10-2025 10:07 PM

नई टिहरी/चंबा:- 

    भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विपुल मैंदोली पहली बार टिहरी जनपद के दौरे पर पहुंचे। उनके आगमन पर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। चंबा पहुंचने पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

इसके पश्चात विपुल मैंदोली नई टिहरी स्थित भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे, जहां जिला अध्यक्ष उदय रावत, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव गुसाईं, और उपाध्यक्ष अनिल चौहान ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।


कार्यक्रम के दौरान विपुल मैंदोली ने कहा कि वे टिहरी में पहले भी भाजयुमो प्रभारी रह चुके हैं और यहां के कार्यकर्ताओं की लगन व कार्यशैली से भलीभांति परिचित हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार टिहरी की जनता ने अब तक भाजपा सरकार को मजबूत समर्थन दिया है, उसी प्रकार वर्ष 2027 में भी जनता का आशीर्वाद बरकरार रहेगा।

उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं से संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का आह्वान किया और कहा कि भाजयुमो युवाओं की आवाज बनकर आगे भी जनहित में काम करता रहेगा।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत, गौरव गुसाईं, अनिल चौहान, विजय कठैत, चंद्रमोहन नौटियाल, संदीप रावत, रोशन रांगड़, प्रभाकर भट्ट, राहुल बिजल्वाण, दिनेश भजनियाल, आशुतोष बिष्ट, अंजली चौहान सहित अनेक भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

श्री देव सुमन विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य शुभारंभ
श्री देव सुमन विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य शुभारंभ 16-10-2025 09:01 AM

नई टिहरी।श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के Centre of Excellence in Artificial Intelligence द्वारा “Recent Trends in Artificial Intelligence” विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद सभागार में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्...