Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali, Tehri: घुमेटिधार में ब्लॉक स्तरीय शीतकालीन प्रतियोगिता शुरू।

10-09-2024 08:25 PM

घनसाली, टिहरी:- 

    विकास खंड भिलंगना के राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटिधार में दो दिवसीय शीतकालीन ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता शुरू हो गई है।जिसमे 11 न्याय पंचायतो के बच्चे प्रतिभाग कर रहे है।

खेल के पहले दिन कबड्डी खेली गईं।

    घुमेटिधार इंटर कॉलेज में खेल प्रतियोगिताओ का उद्घाटन करते हुए ब्लाक प्रमुख बसुमती घनाता ने कहा कि खेल बच्चों को जहाँ स्वस्थ रखता है वही शारीरिक व मानसिक  रूप से भी स्वस्थ बनाता है। खेल के छेत्र में भविष्य को बनाया जाता है आज भारत के युवा पूरे विश्व मे देश का नाम रोशन कर रहे है उन्होंने कहा कि पहाड़ के बच्चे मैदान के युवाओं से कई आगे है लेकिन संसाधनों के अभाव में वह आगे नहीं बढ़ पाते है। उन्होंने घुमेटिधार खेल मैदान का निर्माण कार्य अगले साल तक पूरा करने का आश्वाशन दिया।

    मंगलबार को शुरू हुई कबड्डी प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर की 11 न्याय पंचायतों की 44 टीमो ने भाग लिया। खेल समन्वयक उपेंद्र मैठाणी ने बताया कि प्रतियोगिता में अंडर 14 बालक वर्ग में न्याय पंचायत कोठियाडा ओर ख़ासेटी,बालिका वर्ग में पडागली, कठुड हिंदाव, बूढ़ाकेदार तथा ख़िरभेल का चयन हुआ। वही अंडर 17 बालक वर्ग में कोठियाडा, देवज, जाख तथा पडागली का चयन हुआ तो बालिका वर्ग में कोठियाडा तथा देवंज ने जीते जिनका फाईनल के लिए चयन हो गया है। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य नरेंद्र शाह, भाजपा नेता आनंद बिष्ट, अनिल चौहान, करन घणाता, शिक्षक संघ के अध्यक्ष लोकेंद्र रावत, जसपाल मियां,  सूर्यपाल सिंह, विजय राज राकेश लिखवार,कादम्बरी,सुचिता, राहुल राठी, कामलेस्वर, जयबीर सुनील, प्रदीप शशिकांत, शिव प्रसाद अनिल, आनंद राजेन्द्र आदि मौजूद थे।


ताजा खबरें (Latest News)

बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन।
बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन। 29-09-2024 09:49 PM

हिमालय रिसोर्सेस एनहैंसमेंट सोसाइटी व बिज़नेस उत्तरायणी द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में शनिवार को एजुकेशनल एक्सीलेंस सम्मिट और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे...