ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...





घनसाली:-
आपदा की दृष्टि से संवेदनशील टिहरी जनपद के विकास खंड भिलंगना में हर वर्ष कोई न कोई छोटी बड़ी आपदा आती रहती है जबकि सरकार आपदा के नाम पर खूब पैसे बहाती है लेकिन प्राकृतिक आपदाएं है कि रुकने का नाम नहीं ले रही है जबकि सरकारी पैसा भी जमीन पर टिक नहीं रहा मामला टिहरी जनपद के विकास खंड भिलंगना के बालगंगा तहसील स्थित तोली बूढ़ा केदार का है जहां विकास के नाम पर आई सड़क ने गांव के लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है।
तोली गांव में पिछले वर्ष की बरसात में गांव के ठीक ऊपर जगह लैंडस्लाइड हो गया था जिसमें ज़मीन का 30 मीटर से अधिक का हिस्सा धंस गया था। क्षेत्र पंचायत सदस्य कविता ने बताया कि लैंडस्लाइड के बाद यहां पर क्रेटवाटर बनाए गए थे जो क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। वहीं उन्होंने कहा कि यहां पर आवासीय मकानों के हमेशा खतरा बना हुआ है। क्षेपंस कविता ने इस संबंध में जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजकर लैंडस्लाइड की इस समस्या से अवगत करते हुए यहां पर मजबूत सी सी ब्लॉक बनवाने की मांग की है।
नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...