सीमा सुरक्षा को लेकर उत्तरकाशी में बॉर्डर मीटिंग, सेना आईटीबीपी सहित विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय पर मंथन
15-12-2025 06:00 PM
उत्तरकाशी
वरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा की वाल से
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय द्वारा आज 15 दिसम्बर 2025 को पुलिस लाइन ज्ञानसू स्थित भागीरथी कॉन्फ्रेंस हॉल में सेना, आईटीबीपी, आईबी, बीआरओ सहित केन्द्रीय एवं राज्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बॉर्डर मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने, अवैध गतिविधियों की रोकथाम तथा अपराध नियंत्रण को लेकर व्यापक चर्चा की गई।
मीटिंग के दौरान पुलिस, सेना एवं पैरामिलिट्री बलों के बीच बेहतर और प्रभावी समन्वय स्थापित करने, सुरक्षा से जुड़े इनपुट साझा करने तथा त्वरित कार्रवाई की रणनीति पर सहमति बनी। वाइब्रेंट विलेज योजना के अंतर्गत जादुंग, नेलांग, धराली, हर्षिल, मुखवा, बगोरी, झाला, जसपुर, पुराली, सुक्की आदि सीमावर्ती गांवों के विकास एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए ठोस रणनीति तय की गई।
एसपी उत्तरकाशी द्वारा सेना के अधिकारियों के साथ हर्षिल में स्थापित कम्युनिटी रेडियो सेंटर के माध्यम से साइबर अपराध, महिला अपराध एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने की पहल पर भी चर्चा की गई।
बॉर्डर मीटिंग में ले0 कर्नल टीजू थोमस (2IC 14 राज राइफल्स), मनोज सिंह राणा (असिस्टेंट कमांडेंट 35 आईटीबीपी), एम.आर. राठौर (असिस्टेंट कमांडेंट, 12वीं वाहिनी आईटीबीपी मटली), एईसीओ काशी चन्द्रा, सीओ उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार, डीसीआईओ/आईबी सुबोध रावत, एएफओ/एसबी रणवीर सिंह चौहान, निरीक्षक एलआईयू दीपक रावत, एसएचओ कोतवाली उत्तरकाशी भावना कैंथोला, एसएफए/एसबी सुरेन्द्र सिंह, जिओ/आईबी मनोज राणा, निरीक्षक/एसआईओ आशीष रावत, एएसआईओ/एसबी राहुल कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।