Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

पिथौरागढ़ में बाॅक्सिंग और टिहरी झील में वाॅटर स्पोर्ट्स का किया जाएगा आयोजन-रेखा आर्या

20-07-2024 05:31 PM

भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा जीटीसीसी का गठन होने के बाद  होगी राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तिथि घोषित-रेखा आर्या

खेल मंत्री ने राष्ट्रीय खेलों के तहत किये जाने वाले पीएमयू की टेंडर प्रक्रिया के साथ ही अन्य कार्यों को तय समय पर पूरा करने के अधिकारियों को दिए निर्देश

राष्ट्रीय खेलों में भाग ले रहे खिलाड़ियों के लिए किया जाएगा विशेष कैम्प का आयोजन,अनुभवी प्रशिक्षकों से प्राप्त कर सकेंगे प्रशिक्षण का लाभ-रेखा आर्या

खेल मंत्री ने आगामी राष्ट्रीय खेलो के संबंध में ली विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक, दिए अहम निर्देश

देहरादून: आज उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने विधानसभा स्थित सभागार में खेल विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ महत्त्वपूर्ण विषयो के संबंध में बैठक ली।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार पहाड़ी जनपदों में भी राष्ट्रीय खेलों के आयोजन हेतु व्यवस्था करने के क्रम में पिथौरागढ़ में बाॅक्सिंग तथा टिहरी झील में वाॅटर स्पोर्ट्स का आयोजन जाएगा।

खेल मंत्री में अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर किये जाने वाले पीएमयू की टेंडर प्रक्रिया तथा अन्य कार्यों को तय समय पर पूरा किया जाए।उन्होंने कहा कि जी-20 तथा इन्वेस्टर समिट की तरह ही राष्ट्रीय खेलों का भी सफल आयोजन कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।साथ ही कहा कि विभाग द्वारा बरसात को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है कि राज्य में होने वाले राज्य स्तरीय खेलों का आयोजन न कराते हुए राष्ट्रीय खेलों में भाग ले रहे खिलाड़ियों हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया जायेगा जिसमें खिलाड़ी अनुभवी प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों में 34 विद्याओं के अलावा करांटे, योगा, मलखम, स्पीड क्लाईम्बिंग आदि स्थानीय खेलों के साथ ही अन्य स्थानीय खेलों का परीक्षण करने तथा उन्हें राष्ट्रीय खेलों में सम्मिलित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है।



वहीं उन्होंने राष्ट्रीय खेल दिवस के आयोजन और उदीयमान खिलाड़ियों के चयन तथा उनको दी जाने वाली धनराशि की भी समीक्षा की।  उन्होंने बताया कि भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा जीटीसीसी का गठन होने के बाद राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तिथि घोषित की जायेगी। 

बैठक में इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव खेल विभाग अमित सिन्हा जी, अपर सचिव खेल विभाग जितेन्द्र कुमार सोनकर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: विश्व प्रसिद्ध नंदा राजजात 2026 लोक उत्सव के रूप में आयोजित होगी- सीएम धामी
Dehradun: विश्व प्रसिद्ध नंदा राजजात 2026 लोक उत्सव के रूप में आयोजित होगी- सीएम धामी 11-04-2025 09:03 PM

रिपोर्ट -नवीन नेगी देहरादून- विश्व प्रसिद्ध नन्दा राजजात की आगामी प्रस्तावित 2026 यात्रा को लेकर शुक्रवार को सचिवालय में सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर बैठक ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी...