Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

ब्रेकिंग न्यूज: नगर पंचायत घनसाली चमियाला में भाजपा की जीत।

25-01-2025 01:13 PM

घनसाली :-    नगर निकाय चुनाव के परिणामों में टिहरी जनपद के नगर पंचायत घनसाली और चमियाला में भाजपा ने शानदार जीत हासिल की है। घनसाली से भाजपा प्रत्याशी आनंद बिष्ट ने कांग्रेस प्रत्याशी शंकर पाल सजवाण को 224 वोटों से मात देकर जीत हासिल की है वहीं नगर पंचायत चमियाला में भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राणा ने निर्दलीय ताजवीर रावत को 290 वोटों से मात देकर जीत हासिल की, दोनों प्रत्याशियों ने जीतने के बाद घनसाली और चमियाला बाजार में रैली निकालकर जश्न मनाया। जबकि विधायक शक्ति लाल शाह ने इस जीत को कार्यकर्ताओं की जीत कहा है। 

घनसाली में भाजपा प्रत्याशी आनंद बिष्ट को 2119‌, कांग्रेस प्रत्याशी शंकर पाल सजवाण को 1897 और निर्दलीय विनोद लाल शाह को 182 वोट मिले जबकि नोटा पर 11 लोगों ने मोहर लगाई वहीं 115 वोट निरस्त हुए।

चमियाला में भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राणा को 1111 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी ममता पंवार को 162, निर्दलीय प्रत्याशी ताजवीर सिंह को 821 और निर्दलीय नागचंद सिंह को 239 वोट मिले जबकि नोटा पर तीन लोगों ने मोहर लगाई है वहीं 98 वोट निरस्त पाए गए।


ताजा खबरें (Latest News)

प्रदेश के लिए पहला मेडल जीतने पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने दी बधाई।
प्रदेश के लिए पहला मेडल जीतने पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने दी बधाई। 29-01-2025 11:40 PM

देहरादून 29 जनवरी 38वें राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड के लिए पहला पदक जीतने पर ज्योति वर्मा को खेल मंत्री रेखा आर्या ने बधाई दी है। खेल मंत्री ने कहा कि ज्योति से प्रेरणा लेकर प्रदेश की दूसरी टीमों के खिलाड़ी भी श...