Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

ब्रेकिंग न्यूज़: टिहरी में बड़ा हादसा — यात्रियों से भरी बस 70 मीटर खाई में गिरी, पाँच की मौत, कई गंभीर

24-11-2025 03:39 PM

टिहरी गढ़वाल:-  

    टिहरी जनपद के कुंजापुरी मंदिर के साथ एक यात्रियों की बस का ब्रेक फेल होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 13 अन्य घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए श्रीदेव सुमन जिला उप चिकित्सालय नरेन्द्र नगर में भर्ती करवाया गया जहां पांच लोगों स्थित को गंभीर देखते हुए उन्हें हॉयर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया जबकि अन्य घालकों का इलाज नरेन्द्र अस्पताल में किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन सहित, पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व विभाग सहित स्थानीय ने मौके पर पहुंचकर घायलों को 50 मीटर गहरी खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। 

 अलग-अलग प्रदेशों से दयानंद आश्रम ऋषिकेश आये 40 तीर्थयात्री दो बसों में कुंजापुरी दर्शन के लिए आए थे, दर्शन से लोटने के बाद जैसे ही ड्राइवर ने बस चालू कर आगे बढ़ाया तो अचानक बस बेकाबू हो गई, चालक ने बस को पहाड़ी पर टकराया लेकिन तब तक बस बेकाबू हो गई और खाई में जा गिरी, बस खाई में गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। 

बस चालक शम्भू सिंह ने बताया कि कुंजापुरी मंदिर दर्शन के बाद कुछ यात्री बस में बैठे थे जबकि कुछ यात्री सड़क पर खड़े थे उन्होंने गाडी को स्टार्ट कर आगे बढ़ाया तो बस के  ब्रेक फेल हो गए उन्होंने गाडी को काबू करने की कोशिश की लेकिन बेकाबू बस 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। 

 घटनास्थल पर पहुंची टिहरी जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने बताया कि विभिन्न प्रदेशों से आए तीर्थयात्रियों का दल सोमवार सुबह दयानंद आश्रम ऋषिकेश से नरेंद्रनगर कुंजापुरी के दर्शन पहुंचे, दर्शन के बाद जैसे ही वो बस में बैठे तो बस के ब्रेक फेल हो गए, उन्होंने बताया कि पांच यात्रियों की मौके पर मौत हो गई घायलों को उप जिला चिकित्सालय नरेन्द्र नगर ले जाया गया, उन्होंने चिकित्सकों को घायलों को हरसंभव उपचार देने के निर्देश दिए।

घटनास्थल पर पहुंचे टिहरी एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की रही है

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ श्याम विजय ने बताया कि इस दुर्घटना में पांच घायलों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया है है जबकि सात घायलों का इलाज उप जिला चिकित्सालय नरेन्द्र नगर में किया जा रहा है, अभी की स्थिति खतरे से बाहर है, सीएमओ ने बताया कि पांचों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया गया है।


ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली में दर्दनाक हादसा: 50 मीटर खाई में गिरी कार, पूर्व प्रधान की मौत।
घनसाली में दर्दनाक हादसा: 50 मीटर खाई में गिरी कार, पूर्व प्रधान की मौत। 22-11-2025 10:07 PM

घनसाली/टिहरी गढ़वाल:- जनपद टिहरी के घनसाली कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बडियार गांव के पास उस समय हुआ जब एक कार अनियंत्रित हो...