ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...




घनसाली। शुक्रवार को भारी बारिश और बादल फटने से भिलंगना ब्लॉक के ग्राम गेंवाली में राहत बचाव कार्य के लिए थाना घनसाली पुलिस, एसडीआरएफ, तहसील प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन की टीमें शाम को वापसी आ रही थी। आपदाग्रस्त गांव गेंवाली के समीप गधेरा पार करते हुए स्वास्थ्य विभाग के वार्ड बॉय बृजमोहन पुत्र सेवादास निवासी ग्राम सौंला विनकखाल गधेरे के तेज बहाव में बह गए। जिनकी काफी तलाश की गई किंतु कुछ पता नहीं चल पाया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार थपलियाल ने बताया कि अंधेरा होने के कारण तलाशी में दिक्कत आ रही है।
वहीं राज्य आंदोलनकारी वरिष्ठ अधिवक्ता लोकेंद्र दत्त जोशी ने संवेदना जताते हुए कहा कि कुछ वर्षों पूर्व बृजमोहन का बड़ा भाई बिमारी के कारण स्वर्ग सिधार गया था। पिता सेवादास बहुत सज्जन व्यक्ति किन्तु बड़े कष्ट को देखने को मिल रहे हैं, पहले पत्नि का देहान्त फिर बड़ा लड़का, उसके बाद दामाद का निधन और अब एक और बेटे का बड़ी दुर्घटना में जाना बहुत कष्ट कारक। ईश्वर शक्ति प्रदान करे। ॐ शांति।
देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...