Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Breaking news: राहत बचाव कार्य में गेंवाली जा रखे स्वास्थ्य विभाग का वार्ड बॉय नदी के तेज बहाव में बहा, नहीं मिला कोई सुराग।

23-08-2024 09:39 PM

घनसाली। शुक्रवार को भारी बारिश और बादल फटने से भिलंगना ब्लॉक के ग्राम गेंवाली में राहत बचाव कार्य के लिए थाना घनसाली पुलिस, एसडीआरएफ, तहसील प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन की टीमें शाम को वापसी आ रही थी। आपदाग्रस्त गांव गेंवाली के समीप गधेरा पार करते हुए स्वास्थ्य विभाग के वार्ड बॉय बृजमोहन पुत्र सेवादास निवासी ग्राम सौंला विनकखाल गधेरे के तेज बहाव में बह गए। जिनकी काफी तलाश की गई किंतु कुछ पता नहीं चल पाया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार थपलियाल ने बताया कि अंधेरा होने के कारण तलाशी में दिक्कत आ रही है।

वहीं राज्य आंदोलनकारी वरिष्ठ अधिवक्ता लोकेंद्र दत्त जोशी ने संवेदना जताते हुए कहा कि कुछ वर्षों पूर्व बृजमोहन का बड़ा भाई बिमारी के कारण स्वर्ग सिधार गया था। पिता सेवादास बहुत सज्जन व्यक्ति किन्तु बड़े कष्ट को देखने को मिल रहे हैं, पहले पत्नि का देहान्त फिर बड़ा लड़का, उसके बाद दामाद का निधन और अब एक और बेटे का बड़ी दुर्घटना में जाना बहुत कष्ट कारक। ईश्वर शक्ति प्रदान करे। ॐ शांति।


ताजा खबरें (Latest News)

धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा।
धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा। 19-04-2025 10:57 PM

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...