चंबा-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर बस दुर्घटना, घायलों का हाल जानने पहुंचे विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख
10-09-2025 03:43 PM
टिहरी।
चंबा-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर हुई दर्दनाक बस दुर्घटना के बाद क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण तथा भिलंगना ब्लॉक प्रमुख राजीव कंडारी तुरंत अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।
नेताओं ने चिकित्सकों से घायलों के उपचार की जानकारी लेते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर विधायक शाह ने कहा कि सरकार घायलों के उपचार और परिजनों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
ब्लॉक प्रमुख राजीव कंडारी ने कहा कि ऐसे हादसे बेहद दुखद हैं और हम सब मिलकर पीड़ित परिवारों की हर संभव सहायता करेंगे।
दुर्घटना की सूचना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं प्रशासन और जनप्रतिनिधि लगातार राहत व सहायता कार्यों में जुटे हुए हैं।