Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

रुद्रप्रयाग में बस हादसा अपडेट: 2 की मौत, 9 लोग लापता, अलकनंदा नदी में गिरी बस

26-06-2025 11:48 AM

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड):- 

    उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में मंगलवार को एक बड़ा बस हादसा हो गया। हादसा बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घोलतिर के पास हुआ, जहाँ एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई और सीधे अलकनंदा नदी में समा गई।

हादसे में अब तक की स्थिति:

  • बस में कुल 20 लोग सवार थे सवार

  • 10 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है

  • इनमें से 8 घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में चल रहा है

  • 2 शव बरामद किए गए हैं

  • 9 लोग अभी भी लापता हैं

राहत और बचाव कार्य जारी

हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। अलकनंदा नदी की तेज धारा और खड़ी चट्टानों की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाई आ रही है। लेकिन प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन को तेज कर दिया है।

प्रशासन की अपील

जिला प्रशासन ने लोगों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील की है। लापता लोगों की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

हादसे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है।


ताजा खबरें (Latest News)

बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प
बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प 13-09-2025 09:54 PM

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...