Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास यात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त, 7 की मौत 35 यात्री थे सवार।

20-08-2023 09:55 PM

उत्तरकाशी:- 

    गंगोत्री धाम से वापस लोट रही गुजरात के यात्रियों से भरी बस गंगनानी के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमे कुल 35 यात्री सवार थे । 

    28 यात्रियों को सकुशल निकाल लिया गया है जिनमें कुछ यात्री ऐसे भी हैं जिन्हे हल्की चोटे आई है उन्हे स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी में उपचार दिया जा रहा है और वे खतरे से बाहर भी हैं। जबकि गंभीर घायलों को उत्तरकाशी जिला अस्पताल लाया जा रहा हैं । 

    वही इस दुर्घटना में कुल सात यात्रियों की मृत्यु की पुष्टि मौके पर मौजूद राहत एवम बचाव कार्य को देख रहे पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने की है। हादसा इतना खतरनाक था की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह से बस में फंसे यात्रियों को निकाला जा रहा है।

उत्तरकाशी में यात्रियों की बस खाई में गिरने के मामले में मुख्यमंत्री ने तेजी से राहत-बचाव कार्य संचलित करने के दिए निर्देश।

-मुख्यमंत्री ने जिले के प्रभारी मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव को घटना की मॉनिटरिंग के दिये निर्देश।

उत्तरकाशी के तहसील भटवाड़ी अंतर्गत गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास यात्रियों की बस खाई में गिरने के मामले में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय प्रशासन को तेजी से राहत-बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं। 

    मुख्यमंत्री ने जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल एवं अपर मुख्य सचिव से भी फोन पर वार्ता कर घटनास्थल पर चल रहे राहत बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा की एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, मेडिकल टीमों को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों के लिए आवश्यकता पड़ने पर देहरादून में हेलीकॉप्टर को तैयार रखने के लिए कहा है। गंगनानी में हुई इस घटना में कुछ लोगों के हताहत होने की सूचना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।


ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल।
नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल। 20-04-2025 05:46 PM

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...