Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri Garhwal: कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जनपद टिहरी में 89 नर्सिंग अधिकारियों को दिए नियुक्ति पत्र।

11-01-2024 03:42 PM

टिहरी गढ़वाल:- 

    कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जनपद टिहरी में 89 नर्सिंग अधिकारियों को दिए नियुक्ति पत्र। ‘‘ साथ ही स्वास्थ्य विभाग की दो योजनाओं कुल लागत धनराशि रूपये 104.58 लाख का शिलान्यास किया।

    जिला पंचायत सभागार बोराडी नई टिहरी में आयोजित नर्सिंग अधिकारियों को रोजगार ‘नियुक्ति पत्र वितरण समारोह‘ में पहुंचे चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार डॉ. धन सिंह रावत ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री द्वारा जनपद टिहरी के 113 में से 89 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इसके साथ ही उनके द्वारा विकासखण्ड थौलधार के अन्तर्गत स्वास्थ्य उपकेन्द्र भमोरिखाल के भवन निर्माण कार्य लागत 60 लाख रूपये तथा सीएमओ कार्यालय परिसर में औषधि भण्डार गृह एवं सामुदायिक बहुउद्देशीय हॉल निर्माण कार्य लागत 44.58 लाख रूपये की दो योजनाओ का शिलान्यास किया गया।

    इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उपस्थित नर्सिंग अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब आपकी नई पारी शुरू हो गई है, पूरे मनोभाव से अपनी सेवाएं लोगों को उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि आज 89 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं, शेष 24 के प्रपत्रों की जांच होने के बाद शीघ्र ही उन्हें नियुक्ति पत्र प्राप्त हो जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की पहली सरकार है जो नियुक्ति पत्र देने आपके द्वार आ रही है। उन्होंने कहा कि जनपद में जहां नर्सिंग अधिकारियों के पहले 96 पद थे, जिन्हें बढ़ाकर 149 कर दिया गया है और यह काम हुआ डबल इंजन की सरकार में। नर्सिंग अधिकारियों को वर्षवार नियुक्ति दिये जाने में विधायकों की अहम भूमिका रही है। यह पहला विभाग है, जिसमें हर तरह के आरक्षित कोटे को पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कुछ नियम तय किये हैं, जिनमें 2025 तक राज्य को ड्रग्स फ्री बनाना, राज्य को पूर्ण साक्षर बनाना, प्रत्येक व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड जारी करना, राज्य को टीबी मुक्त करना है, जिसमें नर्सिंग अधिकारियों की अहम भूमिका है। राज्य को टीबी मुक्त बनाने को लेकर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जिला स्तर पर टास्क फोर्स का गठन एवं बैठक कर हर गांव में शिविर लगाना सुनिश्चित करें।

    कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि जहां डॉक्टर के लिए आवास नहीं हैं, वहां उनके लिए आवास देंगे। साथ ही नर्सिंग स्टाफ के लिए भी आवास व्यवस्था की जायेगी, ताकि मरीजों को 24 घंटे चिकित्सा सुविधाएं मुहैया होती रहे। स्वास्थ्य विभाग में लगभग 11 हजार लोगों को नौकरी देने जा रहे हैं, जिसमें नर्सिंग अधिकारी, वार्ड ब्वाय, एएनएम, तकनीशियन, फार्मसिस्ट आदि पद शामिल हैं। मार्च के अन्त तक लगभग पांच सौ डॉक्टर को नियुक्ति दे रहे है, जिनमें से 35 डॉक्टर जनपद टिहरी को मिलेंगे।

     उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी कहना है कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज बने, इसके लिए मानकानुसार तैयारी कर लें। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला चिकित्सालय से कोई मरीज रेफर नहीं होगा, जनपद को जल्द ही 05 स्पेशलिस्ट दे रहे है।

    इस अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मंत्री जी का स्वागत करते हुए स्वास्थ्य विभाग को गति देने एवं नर्सिंग भर्ती की पूरी पारदर्शिता प्रक्रिया के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जिलाधिकारी ने सभी नर्सिंग अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरी लगन एवं टीम भावना से कार्य करते हुए लोगों की समस्याओं का निराकरण करें। अपने कार्यों के साथ-साथ अन्य कार्यों को भी आगे बढ़कर करें, ताकि स्वास्थ्य क्षेत्र को बल मिले।


ताजा खबरें (Latest News)

बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन।
बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन। 29-09-2024 09:49 PM

हिमालय रिसोर्सेस एनहैंसमेंट सोसाइटी व बिज़नेस उत्तरायणी द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में शनिवार को एजुकेशनल एक्सीलेंस सम्मिट और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे...