Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

राइका गलियाखेत के वार्षिकोत्सव समारोह में पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल।

08-07-2023 10:30 PM

टिहरी जनपद के प्रतापनगर विधानसभा के भदूरा पट्टी स्थित  नत्था सिंह पोखरियाल राजकीय इंटर कॉलेज गलियाखेत में विद्यालय का पहला वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित हुआ,जिसमे मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी रहे,कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक श्री विक्रम सिंह नेगी जी ने की।मुख्य अतिथि श्री सुबोध उनियाल जी ने कहा कि नत्था सिंह पोखरियाल जी एक महान समाजसेवी थे,जो मेंरे मार्गदर्शक व अभिभावक भी थे,उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए मैनेजर साहब सदैव सक्रिय रहे,उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से जीवन में अनुशासन के साथ एक लक्ष्य के लिए कड़े परिश्रम की बात कही।वन ,तकनीकी शिक्षा भाषा व निर्वाचन मंत्री सुबोध उनियाल ने आगे कहा कि इस विद्यालय के भवन निर्माण के लिए उनसे जितना होगा वो प्रयास करेगें,साथ ही कहा कि शिक्षा सबसे बड़ा धन है।साथ ही उन्होंने टिहरी गढ़वाल में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने की बात कही व कहा कि नरेंद्रनगर में जल्द एकीकृत इंजीनियरिंग कॉलेज खुलने से बच्चों को भविष्य में एक सुनहरा भविष्य बनाने का अवसर मिलेगा,साथ ही इस अवसर पर विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की, व कहा कि अच्छे शिक्षक बच्चों के स्वर्णिम भविष्य के मार्गदर्शक होते है।उन्होंने टिहरी गढ़वाल में बंदरबाड़े खोले जाने की बात भी कही,उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य दिवाकर प्रसाद पैन्यूली की सराहना भी की,इस अवसर पर मंत्री जी ने प्रधानाचार्य दिवाकर प्रसाद पैन्यूली को कांसे की मूर्ति व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया,साथ ही विद्यालय के लिए भूमि दान देने वालों,विद्यालय को कंप्यूटर दान करने वाली प्रतिमा अग्निहोत्री को भी सम्मानित किया।

आज के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में प्रतापनगर के विधायक श्री विक्रम सिंह नेगी ने अध्यक्षता की,कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि प्रतापनगर के ब्लॉक प्रमुख श्री प्रदीप चंद रमोला रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक श्री नीरज पैन्यूली ने किया।इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री विजय सिंह पंवार गुड्डू भाई,पूर्व मुख्य मंत्री के आर्थिक सलाहकार सीए श्री राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली ,पूर्व ब्लॉक प्रमुख व पूर्व राज्य मंत्री श्री रोशनलाल सेमवाल,उद्योगपति श्री चंद्रवीर पोखरियाल,नरेंद्रनगर के ब्लॉक प्रमुख श्री राजेंद्र भंडारी,भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गोविंद सिंह रावत,भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी सुश्री प्रिंसी रावत, पूर्व प्रधानाचार्य श्री सीएस पोखरियाल,पूर्व प्रधानाचार्य श्री विशाल मणि पैन्यूली,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भाजपा मंडल महामंत्री श्री मुरारी सिंह रागड़,पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री उदय सिंह रावत,भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री हर्ष मणि सेमवाल,श्री परमवीर सिंह पंवार,भाजपा अनु मोर्चा गढ़वाल सह संयोजक श्री ओमप्रकाश भुजवान,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री मुरारी लाल खण्डवाल, पीटीए अध्यक्ष श्री दयाल सिंह सजवान, राज्य आंदोलनकारी श्री शिवराज सिंह रावत, प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष श्री लोकपाल सिंह कंडियाल,आबकी प्रधान श्री शिवराज सिंह रमोला, मजखेत प्रधान व पूर्व पीटीए अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह रावत, गलियाखेत प्रधान श्रीमती पूनम पोखरियाल, खिटा प्रधान श्रीमती उर्मिला देवी,पोखरी प्रधान श्री महेश लाल,बनियानी प्रधान श्रीमती रेखा रावत, लिखवार गांव प्रधान व प्रधान संगठन जिला सचिव चंद्रशेखर पैन्यूली,कुड़ी प्रधान श्री सुंदर सिंह रावत, कोट्टाल गांव प्रधान श्री मुरारी सिंह सजवान, सौड़ प्रधान सुश्री प्रियंका,गढ़ सिनवाल गांव प्रधान श्रीमती गीता देवी,पुजार गांव प्रधान श्रीमती रुचिता नौटियाल, भरपुरिया गांव प्रधान श्री मातबर सिंह पंवार, ओनल गांव प्रधान श्री युद्धवीर राणा,रौनियां प्रधान श्री रमेश सिंह रागढ़,सेम प्रधान श्री राहुल राणा,प्रधान नैपड व उपाध्यक्ष प्रधान संघ डुंडा श्री माता प्रसाद भट्ट,क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती निर्मला देवी,श्रीमती रीना पैन्यूली,सुश्री नीलम रावत, हरि प्रसाद डिमरी,लंबगांव व्यापार संघ अध्यक्ष पूर्व सैनिक श्री युद्धवीर सिंह राणा,भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रतापनगर श्री त्रिलोक सिंह रावत,महामंत्री श्री विवेक भट्ट,श्री मुरारी सिंह,उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह रावत,चंद्रशेखर पैन्यूली,मंडल मंत्री श्री प्रवीन व्यास,श्री विपिन भट्ट,भाजपा मंडल अध्यक्ष सेम मुखेम श्री राजपाल राणा,महामंत्री श्री नंद किशोर पैन्यूली,पूर्व उपाध्क्ष श्री राजबीर कंडियाल, श्री हुक्म सिंह नेगी, पूर्व बीडीसी सदस्य श्री खुशहाल सिंह रावत,विपिन पैन्यूली,पूर्व एसएमसी अध्यक्ष श्री पदम लाल,पूर्व पीटीए अध्यक्ष श्री पदम लाल ,पूर्व पीटीए अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह रावत,श्री चंदन सिंह रावत,एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती कविता, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष श्री बरफ चंद रमोला,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री श्याम लाल,क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता श्री हुकुम सिंह,पूर्व प्रधान श्री दर्शन सिंह पोखरियाल, श्री भगवती प्रसाद,श्री खुशहाल सिंह नेगी,श्री जबर सिंह,श्री चंद्रवीर रावत, श्री जमुना प्रसाद,श्री रामचंद्र पैन्यूली,श्री महितब सिंह, श्री बृजमोहन पैन्यूली,श्री राकेश रांगड,श्री रोशन रांगड,श्री बलवीर सिंह,श्री विजेंद्र सिंह,श्री मोर सिंह पोखरियाल,श्री वचन सिंह,श्री खुशहाल सिंह रावत,श्री विनोद लाल,श्री दिनेश लाल,श्री दिनेश पोखरियाल,श्री राकेश पोखरियाल,श्री त्रिलोक रावत,श्री शूरवीर सिंह,श्री सुरेश रावत,श्री महेश रावत,श्री चंद्रभूषण व्यास,श्री मदन सिंह,श्री विजेंद रावत,श्री दिनेश पैन्यूली, श्री राजेंद्र अमोला,श्रीमती हेमलता अमोला,श्री विजय पहाड़ी,श्री राकेश पैन्यूली,श्री चिंतामणि पैन्यूली, श्री नत्था सिंह पोखरियाल,श्री सुनील सिंह,श्री अनार सिंह , श्री राजेश रावत,श्री नत्थी लाल, श्री मानवेंद्र पंवार,श्री सुंदर लाल,उपजिलाधिकारी प्रतापनगर श्री प्रेम लाल,मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री ललित मोहन चमोला,खंड शिक्षा अधिकारी पूनम चौहान,प्रभागीय वनाधिकारी टिहरी डैम प्रथम श्री कोमल सिंह,उप प्रभागीय वनाधिकारी रश्मि ध्यानी, वन क्षेत्राधिकारी श्री मुकेश रतूड़ी,खंड विकास अधिकारी श्री शाकिर हुसैन,सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी व क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।इस अवसर पर माननीय मंत्री जी ने विद्यालय में रुद्राक्ष का वृक्ष भी रोपा,साथ ही विधायक जी,ब्लॉक प्रमुख जी,पूर्व विधायक जी , व उद्योगपति श्री चंद्रवीर पोखरियाल जी ने भी विद्यालय में पीपल आदि के वृक्ष रोपे।इस दौरान गरीब अनाथ बच्चों को छात्र वृति चेक भी बांटे गए,साथ ही सहयोग करने वाले महुनुभावो को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इससे पूर्व लिखवार गांव में ग्रामवासियों द्वारा कैबिनेट मंत्री जी व अन्य गणमान्य लोगों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया,इस अवसर पर गणमान्य लोगों द्वारा सूक्ष्म जलपान भी किया गया,इस अवसर पर लिखवार गांव निवासी चार्डेट अकाउंटेंट श्री राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली ने कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी का फूल माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया,इस अवसर पर ग्राम प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली द्वारा प्रदेश के वन मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी को पुष्पगुच्छ देकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया,साथ ही गांव के निवासी श्री सच्चितानंद पैन्यूली व ग्राम प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली,कमलेश पैन्यूली द्वारा माननीय मंत्री जी को स्मृति चिन्ह भी दिया गया।इस अवसर पर विधायक श्री विक्रम सिंह नेगी,पूर्व विधायक श्री विजय सिंह पंवार,महिला मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी सुश्री प्रिंसी रावत सहित अन्य सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। लिखवार गांव में श्री विशाल मणि पैन्यूली,श्री केशवानंद पैन्यूली,श्री लाखीराम , श्री दिवस्पति प्रसाद,श्री चंद्रमोहन,श्री दुर्गा प्रसाद,श्री राम कुंवर,श्री सुंदरलाल,श्री विजेंद्र प्रसाद, श्री विनोद,श्री सूर्यकांत, श्री रमेश चंद्र,श्री प्रदीप,श्री सूर्यप्रकाश, श्री महेश प्रसाद,श्री विपिन, श्री उदय पैन्यूली,श्री रविंद्र, श्री मुकेश,श्री ईश्वरी,श्री राकेश,श्री सचिन,श्री श्रीकांत,श्री हिमांशु,श्री धीरज लाल,श्री नागू लाल,श्री आजाद आदि ग्रामवासियों द्वारा सामूहिक रूप से स्वागत किया गया।इसके बाद बनियानी में भी मंत्री जी के काफिले का स्वागत किया गया।कार्यक्रम की समाप्ति के बाद माननीय मंत्री जी सहित तमाम गणमान्य महानुभाव कुछ दिनों पूर्व बाघ के हमले में घायल हुई आबकी गांव की महिला चंद्रमा देवी को मिलने गए।वार्षिकोत्सव में विद्यालय के शिक्षको,कर्मचारियों व आयोजन समिति के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...