Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

News Update: आगराखाल - कुसरेला मोटर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत।

18-01-2023 02:18 AM

नरेंद्रनगर, टिहरी:- 

    ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर आगराखाल से कुसरेला जाने वाली लिंक रोड पर आज दोपहर में एक बड़ी दुर्घटना घटी है।

   आगराखाल से कुशरैला जाने वाली लिंक रोड पर आगरा खाल से 2 किलोमीटर आगे एक अल्टो कार संख्या के 10-4555 अनियंत्रित होकर सड़क से 250 मीटर नीचे, विटारा गाड़ी खाई में जा गिरी, कार आगरा खाल से दिवली जा रही थी, अल्टो कार में चालक सहित कुल 3 व्यक्ति सवार थे, इस घटना में तीनों व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।

  मृत लोगों में कुंवर सिंह रावत पुत्र स्व० शेर सिंह रावत उम्र 57 भाग ग्राम आगर, दीवान सिंह नेगी पुत्र सुंदर सिंह नेगी ग्राम फाटा फकोट उम्र 52 वर्ष एवं सतीश चंद्र पुत्र स्वर्गीय जगत सिंह रमोला ग्राम उम्र 35 वर्ष मौत हो गई है।

    घटना की सूचना पाते ही पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र नगर रविंद्र कुमार चमोली मय पुलिस फोर्स तथा एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची एवं खाई में मृतकों के शवों को रेस्क्यू किया गया, घटना की सूचना पाते ही क्षेत्र के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे, इस ह्रदय विदारक घटना से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है, दुर्घटना के कारणों का पता अभी तक नहीं लग पाया है।


ताजा खबरें (Latest News)

भारत बना 20-20 का का विश्व विजेता, रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की हार।
भारत बना 20-20 का का विश्व विजेता, रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की हार। 30-06-2024 05:11 AM

चंद्रशेखर पैन्यूली भारतीय क्रिकेट टीम ने टी 20 पुरुष के दिलचस्प मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर टी 20 विश्व कप जीतकर इतिहास रचा है,भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज में हुए मुकाबले में मैच में गेंदबाजों क...