Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

रजत जयंती वर्ष पर शिक्षा का उत्सव, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के नेतृत्व में राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

07-11-2025 07:56 AM

कुलपति प्रो. एन.के. जोशी बोले,  शिक्षा और नवाचार ही राज्य के उज्जवल भविष्य की कुंजी

चंबा (टिहरी गढ़वाल)।

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड शासन के निर्देशन में श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, बादशाहीथौल एवं देव भूमि उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन 06 नवम्बर 2025 को देव भूमि विश्वविद्यालय, देहरादून परिसर में संपन्न हुआ।

प्रतियोगिता में राज्यभर के विभिन्न महाविद्यालयों की कुल 17 टीमों ने प्रतिभाग किया और अपनी ज्ञान, तर्कशक्ति एवं बौद्धिक क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन.के. जोशी के प्रेरणादायक उद्बोधन से हुआ। उन्होंने उत्तराखण्ड के 25 गौरवशाली वर्षों की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि—

“राज्य ने उच्च शिक्षा, विज्ञान, स्वास्थ्य और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। अब युवाओं की जिम्मेदारी है कि वे ज्ञान और नवाचार के माध्यम से प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं।”

मुख्य अतिथि डॉ. देवेंद्र भसीन, उपाध्यक्ष, उच्च शिक्षा उन्नयन समिति ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की विशेषताओं से अवगत कराया और बताया कि यह नीति शिक्षा व्यवस्था को अधिक व्यावहारिक और नवाचारमुखी बनाएगी।

देव भूमि विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष श्री अमन बंसल एवं कुलपति डॉ. अजय कुमार ने विद्यार्थियों को राज्य निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया और दोनों विश्वविद्यालयों के सफल सहयोग की सराहना की।

कार्यक्रम के समापन सत्र में उच्च शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा (आईएएस) अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को सतत अध्ययन और नवाचार की दिशा में अग्रसर रहने का संदेश दिया और विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए।

पुरस्कार विजेता टीमों की सूची:

प्रथम स्थान – एस.डी.एम. पी.जी. कॉलेज, डोईवाला (श्री देव सुमन विश्वविद्यालय)

 द्वितीय स्थान – पी.जी. कॉलेज, कोटद्वार (श्री देव सुमन विश्वविद्यालय)

तृतीय स्थान – एस.एस.जे. विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा

 चतुर्थ स्थान – हर्ष विद्या मन्दिर पी.जी. कॉलेज, रायसी, हरिद्वार

 पंचम स्थान – डी.एस.बी. कैम्पस, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल

इस अवसर पर श्री देव सुमन विश्वविद्यालय की ओर से प्रो. महाबीर सिंह रावत (परिसर निदेशक), डॉ. हेमलता मिश्रा (नोडल अधिकारी) तथा अन्य गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं देव भूमि विश्वविद्यालय की ओर से डॉ. शुभाशीष गोस्वामी (रजिस्ट्रार), डॉ. दिग्विजय सिंह (डीन स्टूडेंट वेलफेयर) सहित अनेक प्रो-वाइस चांसलर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा और बौद्धिक क्षमता का मंच बना, बल्कि उत्तराखण्ड की रजत जयंती वर्ष पर राज्य की एकता, प्रगति और गौरव का भी प्रतीक सिद्ध हुआ।


ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न, विकास कार्यों की प्रगति की हुई समीक्षा, लॉन्च हुआ ईको फ्रेंडली यूज बैग
टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न, विकास कार्यों की प्रगति की हुई समीक्षा, लॉन्च हुआ ईको फ्रेंडली यूज बैग 07-11-2025 07:07 AM

नई टिहरी। जिला सभागार, नई टिहरी में गुरुवार को टिहरी गढ़वाल सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में केंद्र सरकार की विभिन...