Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Breacking news : चमियाला से मेरठ जा रही स्विफ्ट डिजायर चंबा के पास दुर्घटनाग्रस्त।

22-10-2022 05:46 PM

टिहरी:- 

    चमियाला (घनसाली) से मेरठ जा रही मारूति स्विफ्ट डिजायर कार रात्रि लगभग 19:00 बजे टायर ब्रस्ट होने के कारण चौकी नागणी (थाना चंबा) क्षेत्रांतर्गत मातली बैंड के पास (NH-94 ऋषिकेश-धरासू) पैराफिट से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार को चालक गोपाल पुत्र सुरेंद्र पाल (उम्र 52 वर्ष) निवासी फूलबाग कॉलोनी, गढ़ रोड मेरठ जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश चला रहा था तथा कार में 02 महिलाओं क्रमश:- (1)आरती बसलियाल (उम्र 29 वर्ष) व (2) स्वाति बसलियाल (उम्र 23 वर्ष) पुत्रीगण मोहन बसलियाल व उपरोक्त महिलाओं का भाई आयुष बसलीयाल (उम्र 18 वर्ष) समस्त निवासीगण माधवपुरम कॉलोनी दिल्ली रोड मेरठ, उत्तर प्रदेश सवार थे। दुर्घटना में आरती बसलियाल के सिर में बाहरी चोट परिलक्षित है बाकी सभी लोग सुरक्षित है। वाहन का एक्सेल टूटने के कारण वाहन चलने की हालत में नहीं था। चौकी नागणी पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर वाहन को यातायात सुचारू किए जाने के दृष्टिगत किनारे पर लगवा कर घायल को 108 स्वास्थ्य सेवा, चंबा के माध्यम से जिला चिकित्सालय बोराड़ी, नई टिहरी वास्ते उपचार भिजवाया गया है तथा परिजनों को भी प्राइवेट गाड़ी के माध्यम से जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है।


ताजा खबरें (Latest News)

रजत जयंती वर्ष पर शिक्षा का उत्सव, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के नेतृत्व में राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
रजत जयंती वर्ष पर शिक्षा का उत्सव, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के नेतृत्व में राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन 07-11-2025 07:56 AM

कुलपति प्रो. एन.के. जोशी बोले, शिक्षा और नवाचार ही राज्य के उज्जवल भविष्य की कुंजीचंबा (टिहरी गढ़वाल)।उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड शासन के निर्देशन में श्री देव ...