ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली :- प्रख्यात जनकवि, समाजसेवी, सर्वोदय नेता, राज्य आंदोलनकारी स्व० घनश्याम रतूड़ी "सैलानी" की 91वीं जयन्ती के अवसर पर "इन्द्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली" के तत्वावधान में भव्य व दिव्य ढंग से नगर पंचाय...
रिपोर्ट-नवीन नेगी
नारायणबगड़-विकासखंड मुख्यालय के परखाल बाजार में बाबा विश्वनाथ जगदीशीला डोली यात्रा के पहुंचने पर व्यापारियों व क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने डोली के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। डोली नारायणबगड़ मुख्य बाजार -परखाल बाजार से होते हुए मृत्युंजय महादेव मंदिर तक पारपंरिक वाद्ययंत्रों के साथ श्रद्धालुओं ने डोली को कंधों पर रखकर जयकारों के साथ मंदिर में पहुँचे जहाँ पर विशेश पूजा अर्चना की गई।व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने डोली पर पुष्प फूल माला अर्पित कर भव्य स्वागत किया। मंदिर में डोली की पूजार्चना की गई। लोगों ने डोली से सुख शांति और खुशहाली का आशीर्वाद मांगा।
आज डोली यात्रा परखाल पहुंच चुकी है, जहाँ रात्रि विश्राम किया जाएगा। क्षेत्रवासियों और श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे समय पर पहुँचकर डोली के दर्शन करें और बाबा विश्वनाथ व माँ जगदी शिला का आशीर्वाद प्राप्त करें।
इस अवसर पर डोली संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि यह 26 वीं डोली यात्रा विगत 8 मई से गंगा नगरी हरिद्वार से प्रारंभ हुई है आज परखाल चमोली आगमन हुआ है।बाबा विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ किया जा रहा है। संस्कृत भाषा के समर्थन के लिए संस्कृत विद्यालय खुलवाने के लिए कार्य करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए आवाज बुलंद करते हुए पूरे प्रदेश का भ्रमण किया जाएगा । यह यात्रा इस वर्ष अपनी 26वीं वर्षगांठ मना रही है।
समाजसेवी डॉ भूपेन्द्र मेहरा ने बताया डोली यात्रा का मुख्य उद्देश्य विश्व में शांति और खुशहाली कायम करने का संदेश, देव संस्कृति की रक्षा हेतु लोगों को जागरूक करना, देवभूमि के विभिन्न शक्तिपीठों और मंदिरों को चार धामों की तर्ज पर स्थापित करना।
इस अवसर पर बृजमोहन सिंह ,अबल सिंह ,डॉ भूपेन्द्र मेहरा, पुष्कर सिंह, जयबीर सिंह ,सुदर्शन सिंह ,दर्शन सिंह जयपाल सिंह आदि रहे।
घनसाली :- प्रख्यात जनकवि, समाजसेवी, सर्वोदय नेता, राज्य आंदोलनकारी स्व० घनश्याम रतूड़ी "सैलानी" की 91वीं जयन्ती के अवसर पर "इन्द्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली" के तत्वावधान में भव्य व दिव्य ढंग से नगर पंचाय...