ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली:- घनसाली बाजार में गुरुवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों ने दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर अंकिता को याद किया। इस अवसर पर वक्त...




रिपोर्ट -नवीन नेगी
चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में बुधवार देर रात बादल फटने से भीषण तबाही मच गई। रात करीब तीन बजे हुई इस आपदा में तीन गांवों के कई घर और गौशालाएं मलबे में दब गए। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक 12 ग्रामीणों के लापता होने की पुष्टि हुई है, जबकि 30 से अधिक भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
सबसे ज्यादा नुकसान ग्राम कुंतरी लगा फाली में हुआ है, जहां 8 लोग लापता हैं और करीब 15 से 20 भवन व गौशालाएं पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची और मलबे में दबे लोगों की तलाश शुरू की।
डीएम संदीप तिवारी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया इस आपादा पर उन्होंने पीड़ितों के परिवारों को सांत्वना देते हुए कहा हरसंभव किया जाएगा स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को अवरूद्ध मार्गों को सुचारू करने के निर्देश दिए
फिलहाल राहत व बचाव कार्य तेजी से जारी है। प्रशासन ने एहतियातन 200 से अधिक ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। वहीं, प्रभावित गांवों में हाहाकार और दहशत का माहौल बना हुआ है।
घनसाली:- घनसाली बाजार में गुरुवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों ने दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर अंकिता को याद किया। इस अवसर पर वक्त...