ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...




रिपोर्ट - नवीन नेगी
नारायणबगड़ (चमोली):- पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों के जीवन को संकट में डाल दिया है। चमोली जनपद के नारायणबगड़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जुनेर के राजस्व ग्राम धुलेट में पिछले कई दिनों से हो रही अतिवृष्टि के चलते भारी नुकसान सामने आया है। गांव में कई मकान भूस्खलन की चपेट में आ गए हैं, वहीं कई मकानों में दरारें भी पड़ गई हैं। इससे पूरा गांव भय और असुरक्षा के साए में है।
भूस्खलन की गंभीर स्थिति को देखते हुए राजस्व टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद तहसीलदार के आदेश पर प्रभावित परिवारों को मंगलवार को सुरक्षित स्थान पर रैगांव विद्यालय में शिफ्ट कर दिया गया।
पूर्व प्रधान नरेंद्र भंडारी ने बताया कि प्रशासन ने आपदा प्रभावित परिवारों को अस्थायी रूप से रैगांव की दो विद्यालयों में स्थानांतरित किया है। साथ ही, प्रशासन से हुई वार्ता के अनुसार सभी पीड़ित परिवारों को जल्द ही राहत किट प्रदान की जाएगी और हर संभव सहायता सुनिश्चित की जाएगी।
लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन से धुलेट सहित आसपास के ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से स्थायी समाधान और सुरक्षा इंतजाम की मांग की है।
टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...